खुशी का इजहार : जेल से रिहा होने की खुशी में बंदी ने गेट पर किया जमकर डांस... वीडियो सोशल पर वायरल

UPT | जेल के बाहर डांस करता बंदी।

Nov 28, 2024 17:28

कन्नौज में एक बंदी के जेल गेट के बाहर से डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। युवक जैसे ही जेल गेट के बाहर निकला तो झोला जमीन पर रखकर खुशी से नाचने लगा। उसके इस डांस की जमकर तारीफ भी हो रहीं है। युवक 09 महीने बाद जेल से बाहर आया है, तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था।

Short Highlights
  • जेल से बाहर आते ही बंदी ने झोला जमीन पर रखा और फिर डांस करने लगा
  • मादक पदार्थ की तस्करी में गया था जेल, एक हजार हजार रुपये जुर्माना जमा नहीं होने की वजह से बंद था
  • माता-पिता की मौत हो जाने की वजह से जुर्माना जमा करने वाला कोई नहीं था
Kannauj News : यूपी के कन्नौज से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। कन्नौज में एक बंदी 9 महीने बाद जेल से रिहा हुआ, तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जेल गेट से जैसे ही युवक बाहर निकला तो डांस करने लगा। उसकी खुशी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। युवक का वायरल डांस सोशल मीडिया खूब पसंद किया रहा हैं।

छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र स्थित कांशीराम कॉलोनी निवासी शिवा नागर को 9 महीने पहले मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। वहीं, फतेहपुर जिले के बिंदकी अंशु गिहार को एक साल पहले चोरी के आरोप में भेजा था। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से असिस्टेंट डिफेंस काउंसिल मोहम्मद ने दोनों बंदियों की पैरवी की।

अर्थदंड जमा नहीं होने पर था बंद 
शिवा नागर पर एक हजार रुपये का अर्थदंड लगा था। अनाथ होने के कारण किसी ने जुर्माना जमा नहीं किया था। जिसकी वजह से वह जेल में रहने को मजबूर था। इसी तरह से अंशु गिहार की जमानत मंजूर हो गई थी। लेकिन जमानतगीर नहीं होने की वजह से तीन महीने से जेल में बंद था। 

रिहा होते ही किया डांस 
मंगलवार को संविधान दिवस के मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पूर्णकलिका सचिव एवं अपर जिला जज लवली जायसवाल ने एक संस्था से शिवा नागर की रिहाई के लिए एक हजार रूपए का अर्थदंड जमा कराया। अंशु गिहार की बगैर जमानती के संविधान दिवस को मंगलवार को रिहाई कराई। शिवा नागर जेल से बाहर निकला तो झोला रखकर डांस करने लगा।

Also Read