कानपुर में आज एक मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।जिसमे एक युवक द्वारा एक युवती को पीट दिया गया।जिसके बाद वीडियो वायरल होने के बाद दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
Dec 15, 2024 18:08
कानपुर में आज एक मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।जिसमे एक युवक द्वारा एक युवती को पीट दिया गया।जिसके बाद वीडियो वायरल होने के बाद दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
Kanpur News : कानपुर में आज एक मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक द्वारा एक युवती को पीट दिया गया। जानकारी के अनुसार युवती की स्कूटी के पेट्रोल खत्म होनें पर दो युवकों से उसको मदद मांगना भारी पड़ गया और दोनो के बीच हुई किसी बात को लेकर मारपीट की घटना हो गई।वही वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान लेते हुए दोनो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया।
युवती को लड़कों से मदद मांगना पड़ा भारी
बता दें कि कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र से एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें एक युवती अपनी स्कूटी से किसी काम से जा रही थी तभी उसकी गाड़ी में अचानक पेट्रोल खत्म हो गया। इसके बाद युवती ने राह चलते दो लडकों को रोककर मदद मांगी। इसी दौरान दोनों लड़कों की युवती से किसी बात को लेकर विवाद हुआ और मारपीट हो गई। लड़के ने युवती को बाल पकड़कर चौराहे पर गिराकर पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान युवती ने वहां मौजूद लोगों से मदद की गुहार लगाई तो कुछ लोग बचाने के लिए आगे बढ़े तो लडकों ने उनको भी धमका दिया। हालांकि इस घटना के समय वहा मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान लेते हुए दोनो लड़कों को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
चकेरी थाना इंस्पेक्टर ने बताया की युवती को थाने बुलाया गया है। मगर अभी तक पीड़िता ने पुलिस से संपर्क नहीं किया है। इस मामले में गोली यादव और संजय का शांतिभंग में चालान किया है। यदि पीड़िता तहरीर देती है तो मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।