Diwali Festival: कानपुर में दीवाली के मौके पर बंपर खरीददारी, 11 हजार दोपहिया-5 हजार कारों की बिक्री, दूसरे नंबर पर रहा सराफा बाजार

UPT | खरीददारी करती युवती

Oct 30, 2024 17:21

कानपुर धनतेरस के मौके पर 16 हजार से अधिक वजह बिक गए। इसके बाद दूसरे नंबर पर सराफा बाजार रहा। सोना-चांदी मंहगा होने बावजूद 300 करोड़ का कारोबार हुआ है। दीवाली के त्योहार ने बाजारों को गति देने का काम किया है। इसके साथ ही लोगों ने स्मार्ट टीवी, वाशिंग मशीन, बर्तन की खरीददारी की है।

Short Highlights
  • कानपुर में धनतेरस को 1700 करोड़ का हुआ कारोबार।
  • 16 हजार से अधिक बीके वाहन।
  • सोना-चांदी की बिक्री 300 करोड़ के पार पहुंची।
Kanpur News: देशभर में धनतेरस से दीवाली के पर्व की शुरुआत हो गई। मंगलवार से बाजारों की रौनक बढ़ गई, धनतेरस पर बाजारों में माता लक्ष्मी की जमकर कृपा बरसी है। यदि कानपुर के बाजारों की बात की जाए तो लगभग 1700 करोड़ रूपए से अधिक का कारोबार हुआ है। कानपुर में व्हीकल की खरीददारी ने बाजार को गति देदी। धनतेरस के मौके पर 16 हजार से अधिक वाहनों की बिक्री हुई है। जिसमें 5 हजार चार पहिया वाहन और 11 हजार दो पहिया वाहन बिक गए। जिसमें 15 बीएमडब्ल्यू कारें भी शामिल हैं।

कानपुर वासियों को बाइकें खूब पसंद आईं, इस लिए इनकी बिक्री स्कूटी से अधिक हुई। वहीं ज्वैलरी शो रूम सुबह से लेकर रात तक गुलजार रहे। मंगलवार से बाजारों में ग्राहकों की भीड़ लगी हुई है। लोगों ने सोना, चांदी, ज्वैलरी, बाइक, कार, स्मार्ट टीवी, वाशिंग मशीन, बर्तन फर्नीचर की जमकर खरीदारी की। सबसे ज्यादा एसयूवी बुक कराई गई थी, जिसमें 25 लाख तक की करें शामिल थीं। बीएमडब्ल्यू की 70 से 80 लाख तक की रेंज वाली करें भी खरीदी गईं।

प्रमुख बाजारों में भारी भीड़ रही 
बिरहाना रोड, नयागंज, चौक सराफा बाजारों के शो रूम और दुकाने ग्राहकों से गुलजार रहे। सीसामऊ, पीरोड, लालबंगला, गुमटी नंबर पांच, गोविंद नगर, किदवई नगर, स्वरूप नगर, आर्यनगर, बर्रा, दबौली समेत सभी थोक व फुटकर बाजार ग्राहकों से पटे रहे, अभी भी भारी भीड़ देखी जा रही है। इसके साथ ही त्योहार को लेकर मेवा, चॉकलेट, गिफ्ट आइटमों की बंपर सेल हुई।

कानपुर में 300 करोड़ के बिक गए जेवरात 
कानपुर में यूपी का सबसे बड़ा सराफा बाजार है। सोने-चांदी के दाम अधिक होने के बावजूद भी कानपुर में 300 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ है। सौ किलो सोना और तीन से चार हजार किलो से ज्यादा की चांदी बिकी है। चांदी का भाव प्रति किलो 1,00,700 और सोना प्रति दस ग्राम 81,050 रूपए रहा। गहनों के आलावा सिक्के, ठोस सोना, मूर्तियां, चांदी के उल्लू, कछुआ, शंख हाथी की खूब जमकर बिक्री हुई।

रंग-बिरंगी झालरों से जगमगाया मनीराम बगिया का बाजार 
दीपावली के मौके पर पूरा शहर झालरों की रोशनी से जगमगा रहा है। कानपुर के मनीराम बगिया में झालरों की सबसे बड़ी बाजार है। थोक बाजार के साथ ही फुटकर बाजारों में झालरों की जमकर बिक्री हुई है। जिसमें अलग स्टाइल के झुमर, रंग बिरंगी घंटी, डांसिंग लाइट, हैगिंग गणेश-लक्ष्मी के साथ ही लइया, खील, गट्टे की की खूब बिक्री हुई।

Also Read