Kanpur News: बुर्का पहने युवक ने एटीएम से की छेड़छाड़, सिक्योरिटी गार्ड की सतर्कता से बची वारदात.....

UPT | एटीएम से छेड़छाड़ करता युवक

Oct 30, 2024 15:11

कानपुर के थाना महाराजपुर क्षेत्र के अंतर्गत एक बार फिर से चोरों के हौसले बुलंद दिखाई दिए है।जहां सरसौल में एचडीएफसी बैंक में बुर्का पहने एक युवक ने एटीएम मशीन से छेड़छाड़ की कोशिश की। हालांकि मामला संदिग्ध देख सिक्योरिटी गार्ड ने युवक को पडकने की कोशिश की तो वह दौड़ा कर भाग निकला।हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

 

Kanpur News: कानपुर के थाना महाराजपुर क्षेत्र के अंतर्गत  एक बार फिर से चोरों के हौसले बुलंद दिखाई दिए है।जहां सरसौल में एचडीएफसी बैंक में बुर्का पहने एक युवक ने एटीएम मशीन से छेड़छाड़ की कोशिश की। हालांकि मामला संदिग्ध देख सिक्योरिटी गार्ड ने युवक को पडकने की कोशिश की तो वह  दौड़ा कर भाग निकला।जिसके बाद उसने शोर मचाना शुरू कर दिया तभी इलाकाई लोगो की भीड़ जमा हो गई।वही गार्ड ने इसकी सूचना 112 पर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची डायल- 112 के पुलिसकर्मियों ने मामले की जांच-पड़ताल की।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना
मिली जानकारी के अनुसार महाराजपुर क्षेत्र के सरसौल कस्बा में हाइवे किनारे एचडीएफसी बैंक है। 26 अक्टूबर की रात एचडीएफसी बैंक के बाहर गार्ड था। तभी बुर्का पहने एक युवक एटीएम कार्ड लेकर एटीएम के अंदर पहुंचा। बुर्का पहने देख महिला समझ कर गार्ड ने उससे बुर्का हटाने के लिए नही बोला। वही हाथ मे एटीएम कार्ड लेकर वो लगभग दस मिनट तक मशीन से छेड़छाड़ करता रहा। एटीएम गार्ड में सिक्योरिटी कर रहे साढ निवासी दीपक साहू को संदेह हुआ तो उसने मदद करने की आवाज दी,लेकिन बुर्का पहने युवक कुछ नहीं बोला। शक के आधार पर गार्ड एटीएम बूथ के अंदर पहुंचा तो युवक मौके से भाग निकला। इसके बाद गार्ड ने फोन द्वारा डायल 112 में पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच की तो बैंक से सौ मीटर दूर नर्सरी के पास बुर्का पड़ा मिला। घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया। घटना के चार दिन बीत गए लेकिन स्थानीय पुलिस को कोई जानकारी नहीं है।

चौकी प्रभारी को नहीं जानकारी
वहीं, इस सम्बंध में सरसौल चौकी प्रभारी धर्मेंद्र वर्मा का कहना है कि इस मामले की किसी भी प्रकार कोई जानकारी नहीं है। यदि तहरीर मिलती है तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Also Read