Oct 30, 2024 00:25
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/inspector-took-advantage-of-husband-and-wife-did-this-you-also-know-the-whole-matter-47306.html
कानपुर कमिश्नरेट में तैनात एक दरोगा पर गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि पति पत्नी के झगड़े का फायदा दरोगा ने उठाया है। जिस थाने में पत्नी ने दहेज उत्पीड़न की एफआईआर दर्ज कराई।वहीं के दरोगा ने पत्नी से नजदीकी बढ़ा ली।पहले फोन पर बात की फिर दोनों के बीच लंबी लंबी चैटिंग होने लगी
Kanpur News: यूपी के कानपुर जिले की पुलिस पर आरोपों का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर से कानपुर कमिश्नरेट में तैनात एक दरोगा पर गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि पति पत्नी के झगड़े का फायदा दरोगा ने उठाया है। जिस थाने में पत्नी ने दहेज उत्पीड़न की एफआईआर दर्ज कराई।वहीं के दरोगा ने पत्नी से नजदीकी बढ़ा ली।पहले फोन पर बात की फिर दोनों के बीच लंबी लंबी चैटिंग होने लगी। जब पति ने पत्नी का मोबाइल छीन कर देखा तो उसके पैरों के नीचे जमीन खिसक गई और दोनों की करतूत सामने आई।
पति पत्नी के झगड़े का दरोगा ने उठाया फायदा
बता दें कि 17 फरवरी 2023 को सुजातगंज रेल बाजार में रहने वाले सैफ अली की सुनीता से शादी हुई थी।दोनों ने लव मैरिज की थी। सुनीता ग्वालटोली के मकबरे इलाके की रहने वाली है। वह कानपुर रोडवेज में बतौर कंडक्टर काम करती है।कुछ महीने सब कुछ ठीक चला। इसके बाद पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने लगे। यह झगड़ा क्यों होते थे? पति सैफ ने बताया कि कोई खास वजह नहीं होती थी। घरेलू मुद्दों पर ही झगड़ा हो जाता था। लेकिन घर के अंदर यह सब सामान्य ही था।कभी मारपीट की नौबत नहीं आई।अप्रैल 2024 को सुनीता ने झगड़े के बाद से अपना घर छोड़ दिया। वह अपने मायके ग्वालटोली वापस आ गई। उसने ग्वालटोली थाने में पति के खिलाफ शिकायत की कि मुझे दहेज के लिए परेशान किया जा रहा है। यह जांच दरोगा अभिषेक भदोरिया के पास पहुंची। उन्होंने थाने में ही तैनात पति-पत्नी को बैठा कर पंचायत शुरू की। मामला समझौते की तरफ़ बढ़ने लगा। सुनीता घर लौट आई,लेकिन अब उसका व्यवहार बदला हुआ था। वह मोबाइल पर लंबी-लंबी बातें करती थी। किसी से चैटिंग करती थी। एक दिन मोबाइल छीनकर चैटिंग देखी तो वह चौंक गया,क्योंकि उसकी पत्नी सुनीता ग्वालटोली थाने के दरोगा से ही बात कर रही थी। चैट में जो कुछ लिखा था वह प्यार मोहब्बत की बातें थी। एक चैट में दरोगा लॉन्ग ड्राइव पर चलने के लिए कह रहा था। सुनीता कह रही थी कि मेरे पति को पहले जेल तो भिजवा दो।केस में जल्द चार्ज सीट दाखिल कर दो। दरोगा ने उसकी इन सभी बातों पर सहमति भी जताई।यह सब देखने के बाद जब सैफ ने सुनीता से सवाल किया तो उसने उल्टी धमकी दे दी। उसने कहा कि दरोगा से कहकर तुम्हें तुम्हारे खिलाफ डकैती या चरस गांजा सप्लाई करने की एफआईआर दर्ज करवा दूंगी।
जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई
घबराया हुआ सैफ करीब 100 पन्नो की चैट और एक सीसीटीवी फुटेज के साथ सोमवार को पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुँचा।आरोप है की उसको कमिश्नर से मिलने नहीं दिया गया।यहॉं भी दरोगा का रसूख आ गया। हालांकि बाद में उससे शिकायती पत्र ले लिया गया।इस मामले में जांच एसीपी कर्नलगंज को सौंपी गई है। इस मामले में एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया कि पति ने ग्वालटोली थाने के दरोगा सुनील पर आरोप लगाए हैं। उसकी जांच दी गई है।3 दिन में रिपोर्ट तलब की गई है।एसीपी कर्नलगंज टीबी सिंह ने कहा है मामले में पीड़ित का प्रार्थना पत्र लेकर उसके बयान दर्ज कर लिए गए है दरोगा को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया गया है जांच के बाद मामले पर कार्रवाई की जाएगी।