कानपुर शहर में फैले अवैध अतिक्रमण के9 लेकर आज गुरुवार को भी महापौर का अभियान जारी रहा।महापौर प्रमिला पांडेय के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ नगर निगम की टीम ने यतीमखाना,रहमानी मार्केट,बेकनगंज चौराहे तक सड़क तक फैले अतिक्रमण को साफ करा दिया।
Jan 23, 2025 19:04
कानपुर शहर में फैले अवैध अतिक्रमण के9 लेकर आज गुरुवार को भी महापौर का अभियान जारी रहा।महापौर प्रमिला पांडेय के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ नगर निगम की टीम ने यतीमखाना,रहमानी मार्केट,बेकनगंज चौराहे तक सड़क तक फैले अतिक्रमण को साफ करा दिया।
Kanpur News: कानपुर शहर में फैले अवैध अतिक्रमण के9 लेकर आज गुरुवार को भी महापौर का अभियान जारी रहा।महापौर प्रमिला पांडेय के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ नगर निगम की टीम ने यतीमखाना,रहमानी मार्केट,बेकनगंज चौराहे तक सड़क तक फैले अतिक्रमण को साफ करा दिया। इस दौरान नगर निगम की टीम ने बुलडोजर के जरिये यहां फुटपाथ और सड़क तक लगे ठेलों, खोमचों, टीन शेड, काउंटर समेत 223 अतिक्रमण को पुलिस बल की मौजूदगी में हटवा दिया।
साफ सफाई करनेमे प्रतिदिन होती है परेशानी
बता दें कि आज महापौर ने नगर निगम जोन-4 में 11 बजे यतीम खाना चौराहा से बेकनगंज चौराहा तक तक अतिक्रमण अभियान चलाया। यहां दोनों तरफ की पटरियों तथा नाली के ऊपर स्थाई अतिक्रमण था। नो वेडिंग जोन में लगे लगभग 35 ठेले, 30 टट्टर, 15 टीन शेड,12 गुमटी, 16 काउन्टर, 55 तिरपाल और 60 बैनर को हटाया गया। महापौर ने कहा कि नाला, नालियों के ऊपर अतिक्रमण के कारण नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को प्रतिदिन सफाई कार्य में परेशानी होती है। वाहन भी नहीं निकल पाते हैं। इससे पहले महापौर प्रमिला पांडेय ने सीसामऊ बाजार, परेड से उर्सला तक अतिक्रमण को हटवाया था।
ऐसे ही जारी रहेगा अभियान
महापौर ने कहा कि उनका यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने शहर भर की बाजारों के व्यापारियों से अपील करते हुये कहा कि वह अपना अतिक्रमण खुद हटा लें, जिससे राहगीरों को किसी तरह की दिक्कत ना हो और नालियों और फुटपाथ पर नियमित सफाई हो सके। अभियान में जोनल अधिकारी जोन-4 राजेश सिंह, कर अधीक्षक अनूप श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक नफीस अहमद, विनीत वर्मा के साथ ही जोनल कार्यालय जोन-4 की ईटीएफ टीम और कई थानों की फोर्स मौजूद रही।
दुकानदार से वसूला जायेगा जुर्माना
महापौर ने कहा कि इंदौर इसलिये देश में सबसे स्वच्छ शहर है क्यों कि वहां कि जनता की मानसिकता अच्छी है। इसलिये हमें अपनी मानसिकता बदलनी होगी। उन्होंने कहा कि जिसके दुकान के सामने अब ठेला लगेगा उससे नगर निगम जुर्माना वसूला। उन्होंने बताया कि पीरोड पर चार दिन लगातार जोनल अधिकारी जाएंगे और नजर रखेंगे। पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि पहले और अभियान के बाद ही रिपोर्ट दें ताकि हम थाने से पूछ सकें। ऐसे लोगों पर कार्रवाई होगी जो अतिक्रमण करेगा।