Kanpur Dehat News: रिटायर फौजी के बाद बेटे ने भी तोड़ा दम... एक साथ उठी पिता-पुत्र की अर्थी, लाठी-डंडो से हुआ था जानलेवा हमला

UPT | सांकेतिक तश्वीर

Jan 22, 2025 10:05

कानपुर देहात में एक बेहद दुखद घटना घटी है, जहां रिटायर्ड फौजी और उनके बेटे की मौत के बाद इलाके में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि पिता-पुत्र पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया गया था, जिसके कारण दोनों की मौत हो गई।

Kanpur Dehat News: यूपी के कानपुर देहात से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रिटायर फौजी की मौत के बाद हमले में घायल इलाज के दौरान बेटे की भी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम के बाद शव गांव पहुंचे तो दूसरी पत्नी और बेटा जमीन में हिस्सा मिलने की मांग पूरी होने के बाद अंतिम संस्कार करने पर अड़े रहे। 

पुलिस अधिकारियों के समझाने और कानूनगो के द्वारा तीन दिनों में वरासत दर्ज करने का आश्वासन दिए जाने के बाद दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया। डेरापुर थाना क्षेत्र स्थित मवई मुक्ता निवासी रिटायर्ड फौजी सिद्धनाथ (62) की मौत के बाद सोमवार रात उनके बेटे वीरू (30) की मौत हो गई।

कई थानों का फोर्स मौजूद रहा 
पोस्टमॉर्टम के बाद जब वीरू का शव गांव पहुंचा तो मां नन्ही देवी, भाई राहुल और अन्य परिजन बिलख पड़े। हमले में घायल पिता-पुत्र की मौत और तनाव की स्थिति पर सीओ रसूलाबाद, डेरापुरा, मंगलपुर, बरौर थानों की फोर्स मौके पर तैनात रही। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाकर शांत कराया। गांव स्थित खेत पर पिता-पुत्र का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

छठी कार्यक्रम शामिल होने गए थे 
रविवार शाम सिद्धनाथ अपने सौतेले बेटे वीरू के साथ बरौर थाना क्षेत्र के बेड़ामऊ निवासी समधी रामपाल के यहां छठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। रात आठ बजे के करीब दोनों गांव के बृजेश शुक्ला के घर के पास खून से लथपथ मिले थे। परिजन दोनों को जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने सिद्धनाथ को मृत घोषित कर दिया था। 

दूसरी पत्नी ने रिपोर्ट दर्ज कराई 
सिद्धनाथ की दूसरी पत्नी नन्ही देवी ने जमीन के बटवारे को लेकर पहली पत्नी रानी देवी, उनकी बहु रंजना के उकसावे में आकर सौतेले बेटे बॉबी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि चार संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Also Read