Jan 22, 2025 17:58
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/kanpur-stf-team-arrested-a-criminal-carrying-a-reward-of-rs-50-thousand-he-was-accused-of-many-incidents-including-robbery-62391.html
कानपुर की एसटीएफ टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है। एसटीएफ की टीम ने 50 हजार रूपये के इनामी फरार चल रहे बदमाश को महाराजपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रतापगढ़ से ट्रक लूट के मामले में फायर चल रहा था और इससे पहले भी कई इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका था।
Kanpur News: कानपुर की एसटीएफ टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है। एसटीएफ की टीम ने 50 हजार रूपये के इनामी फरार चल रहे बदमाश को महाराजपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रतापगढ़ से ट्रक लूट के मामले में फायर चल रहा था और इससे पहले भी कई इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका था।मंगलवार रात को वह कानपुर में लूट की घटना को अंजाम देने वाला था,लेकिन एसटीएफ की टीम को सूचना मिलने के बाद टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर प्रतापगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया है।
50 हजार के ईनामी बदमाश को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
बता दें कि प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला नदीम उर्फ सेबू पर प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा 50 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।नदीम उर्फ सेबू पर पांच अपराधिक मामले दर्ज है।जिनमे कोतवाली प्रतापगढ़ में चार और फतनपुर में एक मामला दर्ज है। इसके अलावा आरोपी के खिलाफ लूट,अपहरण,डकैती,जालसाजी आदि के मामले भी पूर्व में दर्ज हुए हैं। आरोपी कानपुर में भी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए आया था,लेकिन कानपुर यूनिट के एसटीएफ प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ घेराबंदी करते हुए नरवल मोड जिओ पेट्रोल पंप की पार्किंग महाराजपुर से मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने ट्रक लूट की घटना को दिया था अंजाम
एसटीएफ की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दिसंबर 2023 में उसने अपने साथी गुफरान,मोहम्मद और अकील के साथ मिलकर तिवारी ढाबा के पास रोड किनारे खड़े ट्रक को लूट लिया था। ट्रक का चालक उसी में सो रहा था उसे मारपीट कर अधमरा कर दिया था।घटना के समय चालक के पास 22 हजार रूपये थे वह भी आरोपियों ने ट्रक के साथ लूट लिया थे।ट्रक में सीमेंट की चादर भी थी जो आरोपियों ने बहराइच में एक दुकानदार को बेच दी थी।आरोपी ने यह भी बताया कि वह खुद भी ड्राइवरी करता है जिन ट्रको को लूटता है उन्हें कटवा देता है।