Brutal Murder: बुजुर्ग को लाठी-डंडे से पीटकर उतारा मौत के घाट... परिवारिक रंजिश बनी मौत की वजह

UPT | जांच करती पुलिस

Jan 23, 2025 17:53

कानपुर देहात में पुरानी रंजिश में बुजुर्ग की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी। मृतक की बहु की तहरीर पर भतीजे इंदल, उसकी पत्नी रानी और बेटे अंकुश पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Kanpur Dehat News: यूपी के कानपुर देहात से एक खौफनाक घटना सामने आई है। कानपुर देहात में एक बुजुर्ग को लाठी-डंडे से पीट-पीट कर मरणासन्न कर दिया। कानपुर के हैलट अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। उनकी पुत्रवधु की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ गैर इरादातन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

मंगलपुर थाना क्षेत्र स्थित फिरोजापुर गांव में रहने वाले रामसिंह (65) से उनके भतीजे इंदल से विवाद चल रहा था। बुधवार शाम इंदल ने अपने दोस्तों गौरव और प्रवेश के साथ शराब पी। आरोप है कि इसके बाद इंदल और उसकी पत्नी रानी उसके घर आए। रामसिंह के साथ गाली गलौच कर अपने साथ जबरन ले गए। 

मरणासन्न हालत में फेंका 
इसके बाद बुजुर्ग के साथ जबरन मारपीट की और फिर मरणासन्न हालात में रामऔतार की बगिया के पास मरणासन्न हालत में फेंककर भाग गए। रामसिंह काफी देर तक घर वापस नहीं लौटे तो उनकी बहु पूजा जेठानी ममता के साथ ढूंढ़ते पहुंची तो लहूलुहान हालत में पड़े मिले। परिजन गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

पुलिस ने दर्ज रिपोर्ट 
हैलट अस्पताल में इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। सीओ डेरापुर महेंद्र सिंह और मंगलपुर इंस्पेक्टर संजय गुप्ता गांव पहुंचे। उन्होंने हत्या को लेकर जांच पड़ताल की। इंस्पेक्टर संजय गुप्ता ने बताया कि दोनों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। मृतक की बहु की तहरीर पर इंदल, पत्नी रानी और बेटे अंकुश के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है।

Also Read