Auraiya News: पानी की टंकी के ऑपरेटर की आरी से काटी गई गर्दन... खून लथपथ हालत में मिला, इशारों में बताई घटना

UPT | पानी टंकी ऑपरेटर

Jan 22, 2025 18:28

औरैया में पानी टंकी ऑपरेटर की आरी से गर्दन रेत दी गई। बुधवार सुबह जब परिजनों को घटना की जानकारी हुई, तो उसे सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Auraiya News: यूपी के औरैया से एक खौफनाक घटना सामने आई है। मंगलवार रात पानी टंकी के ऑपरेटर की आरी से गर्दन काट दी गई। सुबह जब ऑपरेटर का भाई पहुंचा, तो परिजनों को घटना की जानकारी हुई। इसके बाद परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे, तो डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र स्थित फूलपुर में पानी की टंकी है। हिमांशु (32) पानी टंकी में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है। हिमांशु मंगलवार रात ड्यूटी पर गया था, और रात के वक्त टंकी पर ही सोया था। जानकारी के मुताबिक आधी रात टंकी पर बने ऑपरेटर रूम में घुसे बदमाशों ने आरी से हिमांशु की गर्दन रेत दी।

इशारों में बताई घटना 
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। हिमांशु ने दर्द से कराहते हुए पुलिस को इशारों में दो लोगों के होने की बात बताई। वह बोलने में असमर्थ है, भाई प्रियांशु ने बताया कि आरी से गर्दन काटी गई है। मौके से एक आरी भी बरामद हुई है। इस घटना के बाद ऑपरेटर के परिवार में कोहराम मच गया।

पुलिस जांच में जुटी 
परिजनों ने हिमांशु की हालात चिंताजनक बताई है। गर्दन की कई नशे कटने की वजह खून भी अधिक मात्रा में बह गया है। जिसकी वजह से हालात गंभीर बताई जा रही है। दारोगा सुधीर भारद्वाज पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। इसके साथ ही पुलिस सीसीटीवी भी खंगाल रही है। साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।

Also Read