Kanpur News: बाइक सवार तीन बदमाशों ने युवती के साथ मोबाइल लूट की घटना को दिया अंजाम,फिर लुटरों के साथ हुई.......

UPT | लाल घेरे में मौजूद मोबाइल लुटेरे

Jan 22, 2025 13:17

कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक मोबाइल लूटने के प्रयास की घटना का मामला सामने आया है।जहां बाइक सवार तीन बदमाशो ने पैदल जा रही एक युवती का मोबाइल लूट लिया।हैरान कर देने वाली बात तो जब हुई की मोबाइल लुटेरे खुद व खुद बाइक लेकर जमीन पर गिर पड़े।

Kanpur News: कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक मोबाइल लूटने के प्रयास की घटना का मामला सामने आया है।जहां बाइक सवार तीन बदमाशो ने पैदल जा रही एक युवती का मोबाइल लूट लिया।हैरान कर देने वाली बात तो जब हुई की मोबाइल लुटेरे खुद व खुद बाइक लेकर जमीन पर गिर पड़े।वही घटना के बाद युवती के शोर मचाए जाने पर इलकाई लोगो की भीड़ जमा हो गई और लोगों ने तीनों बदमाशो को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

बाइक सवार तीन लुटेरों ने की लूट

जानकारी के मुताबिक 20 जनवरी की रात को एक युवती  किसी काम से निकली काम करके अपने घर वापस जा रही थी।तभी गोविंद नगर थाना क्षेत्र स्थित पॉपुलर धर्म कांटा के पास एक बाइक पर सवार तीन लड़के उसके बगल से गुजर गए।थोड़ा आगे जाकर वह गलत दिशा में दोबारा बाइक मुड़कर आए युवती के पास आते ही उन्होंने मोबाइल फोन पर हाथ मारा और लौटकर आगे निकल गए  इसी दौरान सामने से चली आ रही एक और मोटरसाइकिल से आरोपियों की मोटरसाइकिल टकरा गई।इस दौरान वहा मौजूद लोग भी मौके पर पहुंचे और शहरों को पकड़ लिया।जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई।

थाना प्रभारी ने दी जानाकरी

गोविंद नगर थाना प्रभारी की जानकारी देते हुए तीन मोबाइल लुटेरे पकड़े गए हैं।जिन्होंने एक युवती के साथ मोबाइल लूटने का प्रयास किया था। पकड़े गए लुटेरों ने जूही बंबरैया निवासी शुभम गौतम,ऋषि और शिव बताया है।आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर कर ली है साथ ही उनको जेल भी भेज दिया गया है।

Also Read