Kanpur News: जीआरपी पुलिस का सराहनीय कार्य, ट्रेन से कूदी महिला की बचाई जान

UPT | महिला को बचाते जीआरपी सिपाही

Nov 24, 2024 16:20

यूपी के कानपुर जिले में जीआरपी पुलिस का सराहनीय कार्य देखने को मिला है।जहां ट्रेन से कूदने जा रही महिला को जीआरपी पुलिस के जवान ने कूद कर बचा लिया।

Kanpur News: यूपी के कानपुर जिले में जीआरपी पुलिस का सराहनीय कार्य देखने को मिला है।जहां ट्रेन से कूदने जा रही महिला को जीआरपी पुलिस के जवान ने कूद कर बचा लिया।जिसके इस घटना का सीसीटीवी फुटज सोसल मीडिया पर वायरल हुआ है।वही वीडियो वायरल होने के बाद जीआरपी पुलिस द्वारा किये जा रहे इस कार्य की सभी लोग सराहना कर रहे है।उधर परिजन भी खूब प्रशंसा कर रहे है।


कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन का है पूरा मामला

बता दें कि कानपुर सेंट्रल के प्लेटफार्म नंबर एक पर श्रम शक्ति एक्सप्रेस पहुंची। जिसमें एक महिला चढ़ गई। लेकिन उसके परिजन प्लेटफार्म पर ही रह गए और ट्रेन चल पड़ी। महिला ने परिजनों को आवाज देना शुरू कर दिया। इसके बाद वह घबराकर उतरने का प्रयास करने लगी। यह देखकर जीआरपी निरीक्षक शिवसागर दौड़ते हुए पहुंचे और उसे ट्रेन से न कूदने के लिए कहने लगे।

जीआरपी जवान ने महिला की बचाई जान

ट्रेन की स्पीड बढ़ी तो महिला घबरा गई और वह उल्टी दिशा में मुंह करके ट्रेन से कूद गई। जीआरपी निरीक्षक ने उसका हाथ पकड़ लिया। महिला का पैर चलती ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गया। फिर जीआरपी निरीक्षक शिवसागर ने चतुराई का परिचय देते हुए महज चंद सेकेंडों के भीतर उसे बाहर निकालकर जान बचा ली। यह देख परिजन मौके पर पहुंचे और शिवसागर की प्रशंसा करते हुए उनका बहुत आभार प्रकट किया। वही यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद मामला काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

Also Read