Jan 20, 2025 08:37
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/due-to-his-girlfriend-and-desire-to-be-rich-medhavi-tried-to-rob-a-bank-by-watching-reels-and-videos-on-youtube-police-arrested-the-accused-61983.html
कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते शनिवार को पतरा की एसबीआई बैंक में लूट के प्रयास में पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में कई अहम लहुलासे हुए है। पकड़ा गया लुटेरा कोई पेशेवर लुटेरे नहीं बल्कि बीएससी का छात्र है और उसके घर की आर्थिक स्थिति भी खराब है।प्रेमिका और घर की आर्थिक स्थिति मजबूत करने को लेकर छात्र ने मोबाइल की रील के तहत उसके द्वारा यह कदम उठाए जाने की बात कही है।
Kanpur News: कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते शनिवार को पतरा की एसबीआई बैंक में लूट के प्रयास में पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में कई अहम लहुलासे हुए है। पकड़ा गया लुटेरा कोई पेशेवर लुटेरे नहीं बल्कि बीएससी का छात्र है और उसके घर की आर्थिक स्थिति भी खराब है।प्रेमिका और घर की आर्थिक स्थिति मजबूत करने को लेकर छात्र ने मोबाइल की रील के तहत उसके द्वारा यह कदम उठाए जाने की बात कही है।हालांकि पुलिस ने पूछताछ कर अब आरोपी को जेल भेज दिया है और मामले की अभी भी जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।
रील देखकर लूट की घटना को दिया अंजाम
जानकारी के मुताबिक घाटमपुर के पतारा में स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा में बीते शनिवार को दिनदहाड़े बैंक के अंदर तमंचा चाकू व अन्य धारदार हथियार लेकर अकेले घुसे बीएससी के छात्र ने तावड़ तोड़ सुरक्षा व गार्ड बैंक मैनेजर तथा कैशियर पर चाकू से हमला बोल दिया था।बैंक कर्मियों ने उसे अकेला देख घायल होने के बाद भी पकड़ कर बांध के डाल दिया और सायरन बजाने के साथ ही पुलिस को सूचना दी गई थी।मौके पर पहुंची घाटमपुर पुलिस के द्वारा घायल लुटेरे व बैंक कर्मियों की ईलाज के लिए सीएचसी पतारा के बाद कानपुर रेफर किया गया। देर रात घायल लुटेरे को होश आने पर उसके द्वारा अपना नाम लवी मिश्रा पुत्र अवधेश मिश्रा निवासी संचितपुर हाल मुकाम धरमपुर बंबा बताया गया। जिस पर गांव पहुंची पुलिस के द्वारा उनके परिजनों से जानकारी ली गई तो लवी मेधावी छात्र निकला जो कभी भी इस तरह के अपराध में नहीं रहा।लेकिन बैंक लूटने या बैंक वालों पर हमलावर होने की बात उसके दिमाग में कैसे आई जिसे लेकर रील देखने व प्रेमिका की मांग पूरी किए जाने की बात तो सामने आ रही है,लेकिन पुलिस अभिरक्षा में इलाज के बाद उसे उसके खिलाफ मुकदमे में उससे पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ में गलत जवाब को लेकर उसे साइको माना जा रहा है।फिलहाल गंभीर धाराओं में दर्ज मुकदमे के तहत उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
घाटमपुर कोतवाली थाना प्रभारी धनंजय पांडे के मुताबिक कई तरह की जांच की गई। जिसमें उसे पूर्व की घटनाओं में लिप्त न पाते हुए उसके द्वारा दिए गए उल्टे सीधे बयानों को लेकर उसे मानसिक बीमार होने की बात कही गई है,किन परिस्थितियों में उसके द्वारा अकेले ही बैंक लूटने की हिम्मत की गई। इसकी जांच की जा रही है।पुलिस इस मामले में दो पहलुओं पर चल रही है।एक तो प्रेमिका और दूसरा घर की आर्थिक तंगी को लेकर उठाए गए इस गंभीर कदम की है।
दो माह से यूट्यूब पर देख रहा था वीडियो
पुलिस की जांच में यह भी जानकारी मिली है कि युवक के मोबाइल कि जब जांच पड़ताल की तो वह विगत दो माह से लूट की रील व यूट्यूब पर लूट की घटना को देख रहा था। एक दिन पहले भी बैंक गया था। जहां पुलिस को देखकर वापस लौट आया था और फिर दूसरे दिन उसके द्वारा लूट का प्रयास किया गया, किंतु से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।