कानपुर शहरवासियों के लिए बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है।शहर के कई इलाकों में आज सोमवार को शटडाउन रहेगा।जिसकी वजह से शहर के कई इलाकों में आज बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।बिजली संबंधित कार्य होने के चलते ये शट डाउन किया जायेगा।
Jan 20, 2025 07:18
कानपुर शहरवासियों के लिए बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है।शहर के कई इलाकों में आज सोमवार को शटडाउन रहेगा।जिसकी वजह से शहर के कई इलाकों में आज बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।बिजली संबंधित कार्य होने के चलते ये शट डाउन किया जायेगा।
Kanpur News: कानपुर शहरवासियों के लिए बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है।शहर के कई इलाकों में आज सोमवार को शटडाउन रहेगा।जिसकी वजह से शहर के कई इलाकों में आज बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।बिजली संबंधित कार्य होने के चलते ये शट डाउन किया जायेगा।इसलिए केस्को के मीडिया प्रभारी ने ये सूचना जारी की है ताकि किसी को कोई समस्या ना हो उन्होंने कहा है की बिजली संबंधित कार्य पूरा होने के बाद बिजली की सप्लाई फिर से शुरू कर दी जाएगी।
इन इलाकों में बिजली सप्लाई रहेगी बाधित
बता दें कि केस्को की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में बिजली संबंधित मरम्मत कार्य, पोल लगाने,केवल शिफ्टिंग,ट्रिपिंग सिस्टम की टेस्टिंग,गार्डिंग और पेड़ो की छटाई जैसे कार्य आज होने है इस लिए आज शहर में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।हाइवें सिटी,चंदन चौराहा में 11 से साढ़े 4 बजे,हैरिसगंज मीरपुर,मुंशीपुरवा, टाटमिल,फेथफुलगंज,कृष्णा हॉस्पिटल,शांति नगर,रेलबाजार,सेंट्रल रेलवे स्टेशन,त्रिवेणी नगर में 12 से 3 बजे, सीएसए,तिवारी घाट,बीमा चौराहा पर 12 से 3 बजे, आरपीएच न्यू,खलासी लाइन क्षेत्र में 11 से 1:30 बजे,अंबेडकरपुरम सेक्टर 6,7,8 और 9 में 2:30 से 6 बजे तक बिजली नहीं आयेगी।