Farrukhabad Suicide: पॉकेट मनी नहीं देने पर बेटे ने लगाई फांसी... पुलिस घटना की जांच में जुटी

UPT | सांकेतिक तश्वीर

Jan 20, 2025 08:35

फर्रुखाबाद में एक बेटे द्वारा पॉकेट मनी नहीं मिलने पर फांसी लगाने की घटना समाज में मानसिक स्वास्थ्य और परिवार के भीतर संवाद की कमी को उजागर करती है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि बच्चों और माता-पिता के बीच भावनात्मक जुड़ाव और संवाद कितना आवश्यक है।

Short Highlights
  • माता-पिता को बच्चों की जरूरतों और समस्याओं को समझने की कोशिश करनी चाहिए।
  • बच्चों के साथ धैर्य और सहानुभूति से पेश आना चाहिए।
  • ऐसी घटनाओं के प्रति समाज को संवेदनशील बनाना जरूरी है ताकि लोग एक-दूसरे की समस्याओं को समझ सकें।
Farrukhabad News: यूपी के फर्रुखाबाद में एक हैरान करने वाली घटना प्रकाश में आई है। फर्रुखाबाद में जेब खर्च के लिए रूपए नहीं देने से आहत युवक ने फांसी लगाकर जान देदी। बेटे का शव देख परिवार में कोहराम मच गया। सुसाइड की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

राजेपुर थाना क्षेत्र स्थित भाऊपुर चौरासी गांव निवासी विपिन (19) शनिवार रात खाना खाने के बाद बरामदे में चारपाई पर सो गया था। सुबह उठकर मां राजेश्वरी देवी आईं, तो उन्होंने बरामदे में कुंडे के सहारे बेटे का शव फंदे से लटकता देख चीख पड़ी। इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य भी जग गए। परिवार में कोहराम मच गया।

शव पोस्टमॉर्टम को भेजा 
पड़ोसियों की मदद से परिजनों ने विपिन के शव को नीचे उतारा। घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह सोलंकी ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। विपिन तीन भाइयों में शुभम और अंकित से छोटा था।

पिता ने किया था इनकार 
राम भजन ने बताया कि बेटे विपिन ने जेब खर्च के लिए रूपए मांगे थे। विपिन को रूपए देने से इनकार कर दिया था। इसी बात से नाराज होकर उसने फांसी का फंदा लगाकर जान देदी। राम भजन खेती किसानी करके के परिवार का भरण पोषण करते थे। 

Also Read