Jan 20, 2025 07:55
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/two-friends-who-came-to-visit-the-zoo-had-to-suffer-a-lot-such-a-case-happened-that-you-too-will-be-surprised-to-know-61979.html
कानपुर के नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित बने चिड़ियाघर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहा चिड़ियाघर घूमने आए दो युवकों ने तेंदुए के को मांस के टुकड़े खिला दिए फिर क्या था युवकों को मांस के टुकड़े खिलाना भारी पड़ गया और चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने दोनो युवकों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
Kanpur News: कानपुर के नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित बने चिड़ियाघर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहा चिड़ियाघर घूमने आए दो युवकों ने तेंदुए के को मांस के टुकड़े खिला दिए फिर क्या था युवकों को मांस के टुकड़े खिलाना भारी पड़ गया और चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने दोनो युवकों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। साथ ही दोनो के खिलाफ नवाबगंज थाने में तहरीर दी है।जिसके बाद पुलिस अब मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
जेब से बरामद हुए मांस के टुकड़े
बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार रविवार को कानपुर के रहने वाले दो दोस्त नवाबगंज स्थित बने चिड़ियाघर घूमने आए थे। जैसे ही वह तेंदुए के बाड़े के पास पहुंचे तो उन्होंने मांस के टुकड़े तेंदुए को खिला दिए। यह देख कीपर ने दौड़ कर दोनो को पकड़ लिया और इसकी जानकारी रेंजर नवेद इकराम को दी।जिसके बाद जब दोनो लडको की तलाशी ली गई तो उनकी जेब से मांस के और टुकड़े बरामद हुए।रेंजर दोनो लडको को पकड़ कर नवाबगंज थाने ले गए और उन दोनो के खिलाफ थाने में लिखित तहरीर भी दी।रेंजर नवेद इकराम के मुताबिक पूछताछ में दोनो ने बताया कि वह घर में कुत्ते को मांस खिलाते है।वह मीट चिड़ियाघर ले आए थे।
मांस के टुकड़े के लिए गए सैंपल
नाबागंज थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्रा ने बताया की रेंजर की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।मामले की जांच की जा रही है।वही मुख्य पशु चिकित्सक डॉ अनुराग सिंह और डॉ नितेश मौके पर पहुंचे और तेंदुए का स्वास्थ परीक्षण किया है। साथ ही मांस के सैंपल भी लिए है जिनको जांच के लिए भेजा है।तेंदुए की निगरानी के लिए एक व्यक्ति तैनात किया गया है फिलहाल वह ठीक है।