Kanpur News : शहर के कई इलाकों में आज बिजली सप्लाई रहेगी बाधित, जानें कितने बजे से कब तक तक रहेगी कटौती

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Dec 28, 2024 18:34

कानपुर शहरवासियों के लिए एक बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है।आज शनिवार को शहर के कई इलाकों में बिजली की सप्लाई बाधित रहेगी।जिससे लोगो को परेशानी हो सकती है।बिजली संबंधित कार्य होने के चलते केस्को की ओर से शट डाउन रहेगा।

Kanpur News : कानपुर शहरवासियों के लिए एक बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है। आज शनिवार को शहर के कई इलाकों में बिजली की सप्लाई बाधित रहेगी। जिससे लोगो को परेशानी हो सकती है। बिजली संबंधित कार्य होने के चलते केस्को की ओर से शट डाउन रहेगा। केस्को के मीडिया प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया है की शहर के कई इलाकों में बिजली के तारों, ट्रांफार्मर के मरम्मत संबंधित कार्य होने है जिसके चलते आज बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।

इन इलाकों में बिजली सप्लाई रहेगी बाधित 
उन्होंने बताया है कि जवाहर नगर,कोयलानगर,दर्शन पुरवा,फजलगंज, पोखरपुर और देहली सुजानपुर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति कई घंटे बाधित रहेगी। यहां केस्को की ओर से बिजली संबंधित कार्य किए जाने हैं। जवाहर नगर सर्विस स्टेशन के आर के नगर और चंद्र नगर में सुबह 9:30 शाम 5:00 बजे तक, कोयला नगर के सनिगवां गांव,सनिगवां मार्केट में सुबह 11:00 से शाम 4:00 बजे तक बिजली नहीं आएगी, दर्शन पुरवा सब स्टेशन के बंबा रोड टेलिफोन एक्सचेंज, हनुमान पार्क में सुबह 10 से 12 बजे तक, फजलगंज सब स्टेशन के फायर ब्रिगेड, फजलगंज  में दोपहर 2:40 से 430 बजे तक पोखरपुर सब स्टेशन, केडीए और रॉयल कंपाउंड में सुबह 10 से शाम 5:00 बजे तक बिजली सप्लाई ठप रहेगी।

Also Read