Kannauj Rape Case : पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह के होटल की नहीं खुल सकी सील, वकीलों ने डीएम से की मुलाकात

UPT | नवाब सिंह

Dec 29, 2024 00:49

कन्नौज से पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह के चंदन होटल की कोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं खोली गई। इस मामले को लेकर बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने डीएम से मुलाकात कर होटल को सीलमुक्त कराने की मांग की है। डीएम ने जल्द ही इसपर फैसला लेने की बात कही है।

Short Highlights
  • कोर्ट के आदेश के बाद भी नवाब सिंह के चंदन होटल की नहीं खुली सील
  • वकीलों ने कन्नौज डीएम से मुलाकात कर सील हटवाने की मांग की
  • स्टे आर्डर होने के बावजूद प्रशासन होटल सील किया था
Kannauj News : यूपी के कन्नौज से गैंगस्टर के आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह का होटल कोर्ट के आदेश के बाद भी सीलमुक्त नहीं हो रहा है। बचाव पक्ष के वकीलों ने डीएम से मुलाकात कर होटल खुलवाने की मांग की। डीएम ने इस मामले में जल्द ही फैसला लेने का आश्वासन दिया है। स्टे आर्डर होने के बावजूद भी प्रशासन ने चंदन होटल को सील कर दिया था।

गैंगस्टर के आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव, भाई नीलू यादव की डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ला के आदेश पर संपत्तियों की जांच कराई गई थी। जांच के बाद डीएम ने 19 दिसंबर को दोनों भाइयों की संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए थे। प्रशासन ने 21 दिसंबर को नवाब सिंह और नीलू यादव का तिर्वा स्थित 11.63 करोड़ की लागत का चंदन होटल सील कर दिया था।

डीएम से की मुलाकात 
नवाब के भाई ने सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में प्रार्थना पत्र दिया था। कोर्ट ने बीते 24 दिसंबर को होटल को तत्काल सील मुक्त कर तीन जनवरी तक आख्या देने का आदेश दिया था। कोर्ट के आदेश के बाद भी होटल की सील नहीं खोली गई है। जिसको लेकर नवाब सिंह के वकीलों ने डीएम से मिलकर आपत्ति जाहिर की है।

09 जनवरी तक प्रभावी है स्टे आर्डर 
भाई सुदर्शन ने सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट की कोर्ट में पहले प्रार्थना पत्र दिया था। कोर्ट ने चंदन होटल के लिए 18 सितंबर को स्टे जारी कर दिया था। इसमें कहा गया था कि होटल को ध्वस्त नहीं किया जाए। उसपर अवैधानिक कब्जा नहीं किया जाए। यह आदेश 09 जनवरी 2025 तक प्रभावी रहेगा। इसके बावजूद होटल को सील कर दिया गया था।

Also Read