फर्रुखाबाद में भैंस के बच्चे को मारकर खा गया तेंदुआ : ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग की टीम तलाश में जुटी

UPT | तेंदुए की निगरानी करते ग्रामीण

Dec 29, 2024 00:48

फर्रुखाबाद में तेंदुआ द्वारा भैंस के बच्चे को मारने की घटना ने ग्रामीणों में दहशत पैदा कर दी है। यह घटना वन्यजीवों के ग्रामीण इलाकों में घुसने की बढ़ती घटनाओं का संकेत देती है। जानकारी के मुताबिक, वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में जुटी हुई है और उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Short Highlights
  • फर्रुखाबाद में 9 दिसंबर को आदमखोर तेंदुए की घेराबंदी में 14 ग्रामीण हमले से घायल हुए थे
  • बीते बुधवार को सीसीटीवी में कैद हुआ था तेंदुआ, जंगली बिल्ली-तेंदुए में उलझी वन विभाग टीम
  • शनिवार को भैंस के बच्चे को मारकर खा गया तेंदुआ
Farrukhabad News : यूपी के फर्रुखाबाद में तेंदुआ का आतंक बना हुआ है। फर्रुखाबाद में शनिवार को घूमंतु भैंस के बच्चे पर तेंदुए ने हमला कर दिया। इसके बाद उसे खींचकर खेतों के बीच ले गया, और उसे खा गया। ग्रामीणों का शोरगुल सुनकर तेंदुआ सरसों के खेत में घूस गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच कर पिंजड़ा लगाने का काम कर रही है।

मऊदरवाजा थाना क्षेत्र स्थित पचपुखरा गांव में तेंदुआ एक भैंस के बच्चे को मार कर खा गया। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ सरसों के खेत के बीच छिपा हुआ है। फिलहाल सरसों के खेत के चारो तरफ और छतों पर से लोग निगरानी कर रहे हैं। वन विभाग के एसडीओ ओमप्रकाश के मुताबिक उनकी टीम ने तेंदुआ होने की जानकारी दी है।पिंजड़ा लगाकर, कानपुर से टीम बुलाई जा रही है।

दो दिन पहले भी दिखा था तेंदुआ 
मऊदरवाजा थाना क्षेत्र स्थित नूरपुर गांव के मजरा झोली नगला पुलिया के पास रहने वाली महिला ने बुधवार सुबह तेंदुआ की शक्ल का दिखने वाले जानवर की शिकायत की थी। इसके बाद मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। जिसमें रात एक बजे तेंदुए जैसा दिखने वाला जानवर दिखाई दे रहा था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी थी।

तेंदुआ या जंगली बिल्ली 
सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने सीसीटीवी फुटेज का परीक्षण किया। इसके बाद खेतों में पंजे के निशान भी देखे गए। स्थानीय टीम के कर्मचारी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंचे। तेंदुआ का बच्चा या फिर जंगली बिल्ली होने की आशंका व्यक्त की गई है। वीडियो को परीक्षण के लिए देहरादून भेजा गया था। बीते 09 दिसंबर को इसी स्थान पर ग्रामीणों ने तेंदुए की घेराबंदी की थी। आदमखोर तेंदुए ने हमला कर 14 ग्रामीणों को घायल कर दिया था।

Also Read