Kanpur News: नव वर्ष की तैयारियों को लेकर पुलिस कमिश्नर ने मंदिरों का लिया जायजा,अधिकारियों को दिए ये दिशा निर्देश.....

UPT | नव वर्ष की तैयारियों का जायजा लेते पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार

Dec 27, 2024 21:31

नए वर्ष को लेकर कानपुर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है।जिसको लेकर नए वर्ष के पहले दिन मंदिरों में होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अभी से दिशा निर्देश जारी किए है। पुलिस कमिश्नर ने आज शुक्रवार को मय फोर्स के साथ पहुंचकर मंदिरों का जायजा लिया।

Kanpur News: नए वर्ष को लेकर कानपुर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है।जिसको लेकर नए वर्ष के पहले दिन मंदिरों में होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अभी से दिशा निर्देश जारी किए है। पुलिस कमिश्नर ने आज शुक्रवार को मय फोर्स के साथ पहुंचकर मंदिरों का जायजा लिया और इस दौरान उन्होंने मौजूद सभी अधिकारियों को निर्देशित किया की मंदिरों में दर्शन करने के लिए पहुंचने वाली भीड़ को कैसे नियंत्रित किया जाए और मंदिरों में श्रद्धालुओं को इस तरह से प्रवेश कराया जाए ताकि किसी को कोई समस्या ना हो और लोग आराम से दर्शन कर सके।

पुलिस कमिश्नर ने लिया जायजा

बता दे की नव वर्ष शुरू होने में अभी कुछ ही दिन बाकी हैं, लेकिन नए वर्ष को लेकर कानपुर पुलिस कमिश्नर ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है।मंदिर पर भीड़ के चलते शहर के प्रमुख मंदिर पर सिक्योरिटी को लेकर तैयारी शुरू की गई है। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने आज शुक्रवार को ग्वालटोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित आनंदेश्वर मंदिर का खुद मय फोर्स के साथ निरीक्षण किया। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने इस दौरान बताया कि नए साल में शहर के प्रमुख मंदिरों पर हजारों भक्तों की दर्शन करने के लिए भीड़ उमड़ती है।आनंदेश्वर मंदिर,परमट पंचमुखी हनुमान,मंदिर समेत अन्य प्रमुख मंदिरों पर देर रात से ही भक्तों की भीड़ शुरू हो जाती है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कानपुर पुलिस ने खाका खींच लिया है।

सीसीटीवी कैमरे से मंदिर परिसर होगा लैस

इसी के चलते आज मंदिरों का निरीक्षण किया गया है। नए साल पर मंदिर के गेट पर बैरिकेड रहेगी। लाइन से श्रद्धालु मंदिर के भीतर दर्शन करने जा सकेंगे।इसके साथ ही घाट की तरफ से बैरिकेडिंग लगाकर रास्ता बंद कर दिया जाएगा। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बताया कि श्रद्धालु घाट की तरफ से मंदिर परिसर में नहीं जा सकेंगे।इसके साथ ही घाट पर जल पुलिस और गोताखोर भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही मंदिर के एंट्री पॉइंट से लेकर भीतर तक सीसीटीवी से लैस कर दिया जाएगा।

Also Read