कन्नौज में हाइवे किनारे मिला युवक का शव : सुबह रनिंग कर रहे युवकों ने पुलिस को दी जानकारी

UPT | सांकेतिक तश्वीर

Dec 28, 2024 17:48

कन्नौज में एक युवक का शव हाइवे के किनारे मिलने की घटना सामने आई है। यह घटना उस समय उजागर हुई जब सुबह रनिंग करने निकले युवकों ने शव देखा और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Kannauj News : यूपी के कन्नौज से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। शनिवार सुबह हाइवे किनारे एक युवक का शव मिला, कुछ ही दूरी पर उसकी बाइक भी पड़ी थी। सुबह रनिंग के लिए निकले युवाओं ने युवक को पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो युवक की मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान रकरा गांव निवासी रंजीत के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

विशुनगढ़ थाना क्षेत्र स्थित रकरा गांव निवासी रंजीत (35) शुक्रवार शाम दावत में शामिल होने के लिए रुद्रपुर गांव गया था। रंजीत ने रात 09 बजे परिजनों को दावत खाकर निकलने की सूचना दी थी। लेकिन कुछ देर बाद ही रंजीत का फोन स्विच ऑफ हो गया। वह रात भर घर नहीं पहुंचा, वहीं परिजन उसकी तलाश करते रहे। लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला।

रनिंग कर रहे युवाओं ने पुलिस को दी सूचना 
शनिवार सुबह युवक रनिंग करने के लिए निकले थे। मिघौली गांव के पास हाइवे किनारे एक युवक को बाइक समेत पड़ा हुआ था। युवाओं ने इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने हिला-डुला कर देखा तो युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने उसकी पहचान कर परिजनों को घटना की जानकारी दी, परिवार में कोहराम मच गया। 

परिवार में मचा कोहराम 
रंजीत की मौत से पत्नी सोनी बदहवास हो गई, उसके तीन बच्चे सत्यम सक्षम और अनमोल हैं। वहीं, मां जय देवी और भाई प्रदीप के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। रंजीत परिवार का अकेला कमाने वाला था। रंजीत की मौत से परिवार पूरी तरह से टूटा गया है। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

Also Read