कानपुर में चोरी का सोना गलवाकर बेचने का मामला : पुलिस की जांच हुई पूरी, पूर्व एसओ समेत ये चार लोग पाए गए दोषी

UPT | चोरी का सोना गलवाकर बेचने के आरोपी पूर्व एसओ विजयदर्शन की फ़ोटो

Dec 27, 2024 20:04

कानपुर में बीते दिनों चोरी का सोना गलावकर बेचने के मामले में पुलिस की जांच पूरी हो गई है।जिसमे पुलिस ने जांच में रेलबाजार थाने के पूर्व एसओ सहित चार लोगो को दोषी करार दिया है।जिसके बाद जल्द ही पुलिस कमिश्नर इस मामले में बड़ा एक्शन ले सकते है।

Kanpur News : कानपुर में बीते दिनों चोरी का सोना गलावकर बेचने के मामले में पुलिस की जांच पूरी हो गई है।जिसमे पुलिस ने जांच में रेलबाजार थाने के पूर्व एसओ सहित चार लोगो को दोषी करार दिया है।जिसके बाद अब पूर्व एसओ की मुस्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है।पूर्व एसओ के खिलाफ अब कार्रवाई होना लगभग तय माना जा रहा है।अब इस मामले में कानपुर पुलिस कमिश्नर जल्द ही फैसला ले सकते है।

चोरी का सोना गलवाकर रुपये हड़पने का लगा था आरोप
बता दें की कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में रहने वाली शिक्षिका शालिनी दुबे के घर से चोरों ने नगदी समेत 25 लाख का माल पार कर दिया था।घटना के दौरान उनके पति प्रदीप बीएसएफ में ड्यूटी पर थे।शिक्षिका पढ़ाने के लिए जिला फतेहपुर प्राथमिक स्कूल गई थी।जब वह पढ़ाकर वापस शाम को घर लौटी तो घटना की जानकारी हुई।उनको पता चला की उनके घर में चोरों ने नगदी समेत लगभग 25 लाख रुपए का माल पार कर दिया है।जिसके बाद उन्होंने बर्रा थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।उधर रेलबाजार थाने की पुलिस ने चोरी के आरोप में कुछ चोरों को गिरफ्तार किया था जिनके पास से लाखों रुपए की ज्वेलरी बरामद हुई थी।चोरी के ज्वेलरी बरामद होने के बाद रेल बाजार एसओ और थाने में तैनात सिपाहियो ने चोरों से उनसे माल लेकर छोड़ दिया था।जिसके बाद जब शाम को बर्रा पुलिस ने उन चोरों को पकड़ा और पूछताछ की तो चोरों ने पूरी हकीकत बताई।जिसके बाद रेल बाजार एसओ विजय दर्शन सहित चार लोगो पर चोरी का सोना गलवाकर बेचने का आरोप लगा था।जिसमे पुलिस कमिश्नर ने मामले में जांच बैठा दी थी।

पुलिस कमिश्नर स्तर पर होगी कार्रवाई
काफी समय तक गायब रहने के बाद विजय दर्शन शर्मा ने जांच कमेटी और पुलिस लाइन में आमद कराई।जांच कमेटी ने सभी के बयान दर्ज किए है।कमेटी ने जांच करके पूर्व एसओ विजय दर्शन शर्मा,अंडर ट्रेनिंग दरोगा रविंद्र श्रीवास्तव, एचसीपी आमिर हाफिज और कार चालक आकाश को दोषी माना है।जबकि हेड कांस्टेबल सुभाष तिवारी को क्लीन चिट दे दी है। चारों दोषी पुलिसकर्मी सर्राफा की दुकान पर गए थे।जहां से सोना गला का चोर को छोड़ा गया। जबकि सुभाष तिवारी इनके साथ नहीं गया था। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार की स्टाफ ऑफिसर अमिता सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट आ गई है। पूर्व एसओ समेत चार को दोषी को माना गया है।पुलिस कमिश्नर के स्तर पर कार्रवाई होगी।

Also Read