Etawah Suicide: झगड़े के बाद फंसाए जाने के डर से युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान... बाइक खड़ी करने पर हुआ था विवाद

UPT | सांकेतिक तश्वीर

Jan 04, 2025 11:08

इटावा में एक युवक ने इस लिए जहर खाकर जान देदी कि उसे दूसरे पक्ष ने पुलिस से फंसाए जाने की धमकी दी थी। इस घटना से नाराज परिजनों ने शव रखकर सड़क जाम कर दी। परिजन धमकी देने वाले दूसरे पक्ष पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

Etawah News: यूपी के इटावा से एक हैरान करने वाले घटना सामने आई है। बीते गुरुवार को एक युवक ने सल्फास खाकर जान देदी। परिजनों ने पोस्टमॉर्टम के बाद शुक्रवार को शव रखकर जाम लगा दिया। परिजनों का आरोप है कि बुधवार को हुए झगड़े के बाद दूसरे पक्ष के लोग फंसाने की धमकी दे रहे थे। इससे परेशान होकर अब्दुल ने जान देदी।

शहर कोतवाली क्षेत्र के गाड़ीपुरा निवासी अब्दुल अजीज (48) की गांधी नगर में कबाड़ी की दुकान है। बुधवार को अब्दुल का मोहल्ले में बाइक खड़ी करने को लेकर वहां के रहने वाले लोगों से झगड़ा हो गया था। अब्दुल के साले चांद बाबू ने बताया कि दूसरे पक्ष के लोग इसके बाद कोतवाली में शिकायत करने गए थे। वह लोग हमारे बेहनोई को फंसाने की धमकी दे रहे थे।

इलाज के दौरान मौत 
इससे परेशान होकर अब्दुल ने गुरुवार को घर में ही सल्फास खा लिया। जानकारी होने पर अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज के रेफर कर दिया। इलाज के दौरान गुरुवार देरशाम मौत हो गई। शुक्रवार दोपहर को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन शव लेकर पालिका चौराहे पहुंचे और जाम लगा दिया। 

समझा कर परिजनों को शांत कराया 
परिजनों ने दूसरे पक्ष पर कार्रवाई की मांग की है। जाम की सूचना पर सीओ सिटी रामगोपाल शर्मा, समेत कई थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। इसके साथ ही सभासद समेत कई सपा नेता और जिम्मेदार लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने परिजनों को समझा बुझाकर शव हटवाया।

Also Read