इटावा में एक 10 साल के बच्चे की मालपुए में दब कर मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। दरअसल भागवत कथा के बाद भंडारे में बचे पांच क्विंटल मालपुओं को ट्रैक्टर ट्राली में लादकर पुल से नीचे फेंक दिया गया। नहर के कुंड में नहा रहे बच्चे की दब कर मौत हो गई।