Etawah News : इटावा में बकरी को मार कर भाग गया तेंदुआ, मोबाइल कैमरे में हुआ कैद, ग्रामीणों में दहशत

UPT | तेंदुआ

Dec 26, 2024 00:40

इटावा के बढ़पुरा क्षेत्र चंबल से लगा हुआ क्षेत्र है। इस क्षेत्र से आए दिन तेंदुए की चहल कदमी देखने को मिलती है। एक तेंदुए ने बकरी पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। तेंदुआ जब बकरी को दोबारा लेने के लिए आया तो कैमरे में कैद हो गया।

Etawah News : यूपी के इटावा में तेंदुए का आतंक से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। इटावा में तेंदुए ने दिन दहाड़े बकरी पर हमला कर उसे मार दिया। तेंदुए ने गांव में 15 दिन के अंदर दूसरी बार घटना को अंजाम दिया है। इस बार भी तेंदुआ मृत बकरी को लेने आया, तो मोबाइल के कैमरे में कैद हो गया। तेंदुए की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

इटावा के बढ़पुरा थाना क्षेत्र में पुल की मडैया गांव निवासी बाबूराम की पत्नी गांव के बाहर जंगल में बकरियों को चराने गईं थीं। इसी दौरान बिहाड़ की तरफ से एक तेंदुआ आया, और बकरी पर हमला कर उसे मार दिया। इसके बाद बकरी दबोचकर बिहाड़ की तरफ घसीटते हुए ले गया। महिला के शोर मचाने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए।

युवाओं ने मृत बकरी के रखा था मोबाइल 
ग्रामीणों की भीड़ देखकर तेंदुआ बकरी को छोड़कर भाग गया। गांव के युवाओं ने पिछली बार की तरह, इस बार भी मृत बकरी के पास मोबाइल फोन रखकर वीडियो रेकॉर्डिंग मोड पर लगाकर छोड़ दिया। दोबारा जब तेंदुआ मृत बकरी को लेने आया तो मोबाइल फोन के कैमरे में कैद हो गया। इस घटना के ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। ग्रामीण शाम होते ही घरों में दुबक जाते हैं।

मृत मिला था तेंदुआ 
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी। इसके साथ ही गांव के युवाओं ने वन विभाग के कर्मियों को वीडियो भी मुहैया कराया है। बीते 20 दिसंबर को बढ़पुरा क्षेत्र के अबारी गांव के जंगलों के बीच एक मृत तेंदुआ पाया गया था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सेंचुरी के अधिकारियों को दी थी। इस नर तेंदुए की मौत कैसे हुई वन विभाग इसकी जांच कर रहा है।

Also Read