फर्रुखाबाद में बुजुर्ग की जंगली जानवर के हमले से नहीं गोली लगने से हुई थी मौत : भतीजे ने कराई थी हत्या, पुत्रवधु समेत तीन अरेस्ट, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

UPT | फर्रुखाबाद

Dec 25, 2024 18:01

फर्रुखाबाद में एक बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या के मामले में, उनके भतीजे और पुत्रवधु समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शुरुआत में यह घटना जंगली जानवर के हमले के रूप में सामने आई थी, लेकिन बाद में जांच में पता चला कि बुजुर्ग की मौत गोली लगने से हुई थी।

Farrukhabad News : यूपी की फर्रुखाबाद पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। रात में आलू की फसल की रखवाली कर रहे बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने पुत्रवधु समेत तीन को अरेस्ट किया है। हत्यारोपी की निशानदेही पर पुलिस ने तमंचा और कारतूस बरामद किया है। परिजन और पुलिस किसी जंगली जानवर के हमले से मौत की आशंका जता रहे थे।

नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित चंदनी गांव में शनिवार रात को आलू की फसल की रखवाली कर रहे पुत्तन खान की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई थी। मृतक की गर्दन पर निशान मिले थे। परिजन और पुलिस किसी जंगली जानवर के हमले से वृद्ध की मौत का कयास लगा रहे थे। पोस्टमॉर्टम में बुजुर्ग के गले में बुलेट फंसी मिली थी। 

भतीजे ने की थी हत्या 
इसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच हत्या के एंगल से शुरू की। पुलिस ने सीडीआर की मदद से मृतक की पुत्रवधु रुबीना बेगम, परिवार के फहीम खां को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि भतीजे फहीम ने अपने एक साथी के मिलकर बुजुर्ग चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी। 

भाभी ने की थी मुखबिरी 
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हत्या में तीसरे आरोपी रविंद्र कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने एक तमंचा, पांच जिंदा कारतूस बरामद किया है। फहीम ने पुलिस को बताया कि चाचा से जमीनी विवाद चल रहा था। इस लिए उसने चाचा की हत्या का प्लान बनाया था। खेत पर आने जाने की मुखबिरी उसकी भाभी रुबीना ने की थी। 

Also Read