Dec 25, 2024 18:15
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/route-diversion-will-be-implemented-from-3-pm-today-towards-bada-chauraha-on-christmas-day-know-what-is-the-new-route-57215.html
कानपुर शहर वासियों के लिए एक बड़ी जानकारी निकलकर सामने आई है। शहर की यातायात पुलिस ने आज बुधवार को शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर बदलाव किया है। यह यातायात व्यवस्था में बदलाव आज क्रिसमिस डे को लेकर किया गया हैं। यह यातायात व्यस्था में बदलाव दोपहर 3 बजे से रात्रि के 12 बजे तक लागू रहेगी।
Kanpur News : कानपुर शहर वासियों के लिए एक बड़ी जानकारी निकलकर सामने आई है।शहर की यातायात पुलिस ने आज बुधवार को शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर बदलाव किया है। यह यातायात व्यवस्था में बदलाव आज क्रिसमिस डे को लेकर किया गया हैं।यह यातायात व्यस्था में बदलाव दोपहर 3 बजे से रात्रि के 12 बजे तक लागू रहेगी।डीसीपी ट्रैफिक रविन्द्र कुमार ने लोगो से अपील की है कि जरूरी न हो तो बड़े चौराहे की तरफ न निकले और अगर आप किसी जरूरी काम से निकल रहे है तो वैकल्पिक रास्ते का प्रयोग करे।घर से निकलने से पहले डायवर्ट हुआ रूट जान लें।
डायवर्ट रूट
● मेघदूत तिराहा से कोई भी वाहन बड़ा चौराहा की ओर नहीं जाएगा। ऐसे वाहन मेघदूत तिराहा से सरसैया घाट चौराहा,चेतना चौराहा होते हुए जेड स्क्वायर मॉल अथवा बड़ा चौराहा की ओर जाएंगे।
● कोतवाली चौराहा,नवीन मार्केट व म्योर मिल तिराहा की ओर से जेड स्क्वायर मॉल अथवा बड़ा चौराहा की ओर जाने वाले वाहन सीधे बड़ा चौराहे की ओर नहीं जाएंगे। ऐसे वाहन ठग्गू के लड्डू तिराहे से बाय मुड़कर भार्गव अस्पताल चौराहा से डीजे गेट कचहरी चेतना चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
● चेतना चौराहा से कोई भी वाहन डीजे कार्यालय गेट पुलिस ऑफिस की ओर नहीं जाएगा। ऐसे वाहन चेतना चौराहे से सरसैया घाट महिला थाने होते हुए अथवा बड़ा चौराहा से ठग्गू के लड्डू तिराहा होते हुए गंतव्य को जाएंगे।
● मेघदूत की ओर से सरसैया घाट होते हुए बड़ा चौराहा की ओर आने वाले सभी बसें ऑटो ई रिक्शा डीएम कार्यालय गेट से आगे नहीं जा सकेंगे।वाहन डीएम कार्यालय गेट के मध्य वाहनों को किनारे खड़ा कर सवारी चढ़ाएंगे और उतारेंगे।
● कारसेट चौराहा सद्भावना चौराहा व कोतवाली चौराहा से आने वाला ई रिक्शा ऑटो सोमदत्त प्लाजा से आगे नहीं जा सकेंगे।सोमदत्त प्लाजा पर वाहनों को खड़ा कर सवारियां चढ़ाएंगे और उतारेंगे।
● मेघदूत तिराहा से बड़ा चौराहा डीजे गेट से ठग्गू के लड्डू तिराहा से सोमदत्त प्लाजा से बड़ा चौराहा तथा कोतवाली चौराहा से बड़ा चौराहा तक नो ई रिक्शा व ऑटो जोन रहेगा।
● शिवाला तिराहा से कोई भी वाहन बड़ा चौराहा की ओर नहीं जाएगा।