यौन शोषण मामले में आईआईटी छात्रा ने एसीपी मोहसिन पर फिर लगाए गंभीर आरोप : पुलिस ने दर्ज की एक और एफआईआर

UPT | आरोपी एसीपी मोहसिन खान

Dec 25, 2024 18:12

कानपुर आईआईटी की छात्रा से एसीपी द्वारा किए गए यौन शोषण मामले में अब छात्रा ने एसीपी मोहसिन खान और उसके वकील पर एक और नई एफआईआर दर्ज कराई है।छात्रा ने एसीपी और उसके अधिवक्ता पर आपराधिक धमकी और मानहानि का आरोप लगाया है।

Kanpur News : कानपुर आईआईटी की छात्रा से एसीपी द्वारा किए गए यौन शोषण मामले में अब छात्रा ने एसीपी मोहसिन खान और उसके वकील पर एक और नई एफआईआर दर्ज कराई है।छात्रा ने एसीपी और उसके अधिवक्ता पर आपराधिक धमकी और मानहानि का आरोप लगाया है। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।छात्रा का आरोप है कि आरोपियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से उसे धमकाया साथ ही कई तरह के भ्रामक पोस्ट कर उसे बदनाम करने की साजिश की इसके चलते वह तनाव में है।

एसीपी मोहसिन खान पर छात्रा ने दर्ज कराई एक और एफआईआर 
बता दें कि आईआईटी छात्रा से यौन शोषण के मामले के आरोपी एसीपी मोहसिन खान के ऊपर गंभीर आरोप लगा है। जिसको लेकर छात्रा ने एसीपी मोहसिन खान के ऊपर कल्याणपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।मुकदमा दर्ज होने के बाद मामले की जांच भी चल रही है। वही दूसरी तरफ हाई कोर्ट में एसीपी द्वारा दाखिल की गई याचिका के बाद एसीपी मोहसिन खान को हाई कोर्ट द्वारा अरस्टिंग स्टे भी मिल गया है। वहीं अब इस मामले में एक बार फिर से छात्रा ने गंभीर आरोप लगाते हुए एसीपी मोहसिन खान के ऊपर कल्याणपुर थाने में एक और मुकदमा दर्ज कराया है।छात्रा ने अधिकारियों से मिलकर इस संबंध में शिकायत की थी। साथ ही यौन शोषण की जांच कर रही है एसआईटी के सदस्यों को कई साक्ष्य भी सौपें  थे।चूंकि यौन शोषण के मामले की जांच कर रही कानपुर पुलिस की शैली पर पहले ही सवाल उठ रहे हैं।इसी वजह से पीड़िता ने जब सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर बदनाम करने की शिकायत की तो अफसरों ने आनन फानन में रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए। एफआईआर के बाद कल्याणपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

एसआईटी को सौंपा जाएगा केस 
सूत्रों का कहना है कि एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह के छुट्टी से वापस आते ही इस केस को भी एसआईटी को सौंपा जा सकता हैं। बता दें की आईआईटी छात्रा के यौन शोषण के मामले में फंसे एसीपी मोहसिन खान की गिरफ्तारी और चार्ज सीट दाखिल करने पर हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी है। वही पीड़ित छात्रा का आरोप है कि आरोपी मोहसिन ना तो जांच में शामिल हो रहा है और ना ही पुलिस उस पर बयान दर्ज कराने के लिए दबाव बना रही है। अब तक दो नोटिस जारी किए गए  है,लेकिन जांच में शामिल न होने पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई है।

एसीपी कल्यानपुर ने दी जानकारी 
एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि पीड़िता से मिली साक्ष्य व आरोपों की जांच कर आगे कार्रवाई की जाएगी। छात्रा ने एसीपी मोहसिन खान और अधिवक्ता गौरव दीक्षित पर आपराधिक धमकी और मानहानि का आरोप लगाया है।

Also Read