Dec 26, 2024 00:39
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/thieves-committed-theft-of-rs-11-lakh-from-a-farmers-house-in-bidhnu-villagers-caught-a-thief-and-handed-him-over-to-the-police-57292.html
कानपुर के बिधनू थानाक्षेत्र अंतर्गत एक बार फिर से चोरों का आतंक देखने को मिला है।जहां चोरों ने खड़ेसर चौकी के बांबीपुरवा गांव में बुधवार तड़के एक किसान के घर में धावा बोल दिया। हालांकि इस दौरान गाँव से कुछ दूरी पर एक चोर को ग्रामीणों ने चोरी के माल के साथ पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
Kanpur News : कानपुर के बिधनू थानाक्षेत्र अंतर्गत एक बार फिर से चोरों का आतंक देखने को मिला है।जहां चोरों ने खड़ेसर चौकी के बांबीपुरवा गांव में बुधवार तड़के एक किसान के घर में धावा बोल दिया। चोरों ने घर से 11 लाख रुपये की चोरी की, जिसमें 10 लाख रुपये के जेवर और 1 लाख रुपये की नगदी शामिल थी।हालांकि इस दौरान परिजनों को घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़ लिया इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी ।सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने पकड़े हुए चोर को पुलिस को सौंप दिया, जबकि अन्य चोर मौके से फरार हो गए।
ग्रामीणों ने गांव से कुछ दूरी पर चोर को पकड़ा
जानकारी के अनुसार बांबीपुरवा गांव निवासी किसान इंद्रपाल यादव के घर में चोरों ने सेंध लगाकर प्रवेश किया। और चोरों ने घर से पांच बक्से उठा लिए, जिनमें 10 लाख रुपये के जेवर और 1 लाख रुपये की नगदी थी। चोरों ने बक्सों को तीन सौ मीटर दूर पीपल के पेड़ के नीचे ले जाकर उनमें से जेवर और नगदी निकाल ली। चोरों की आहट मिलने पर इंद्रपाल यादव के परिवार ने शोर मचाया और शोर सुनकर मौके ग्रामीणों ने चोरों का पीछा किया। और एक चोर को गांव से कुछ दूर पर जाकर पकड़ते हुए जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया, जबकि अन्य चोर मौके से फरार हो गए। पकड़े गए चोर ने अपना नाम पंकज राजपूत निवासी नौबस्ता धरीपुरवा बताया है।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
बिधनू पुलिस ने बताया कि पकड़े गए चोर से पूछताछ की जा रही है और अन्य चोरों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही अन्य चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।