Etawah News : अपहरण की झूठी सूचना देकर पुलिस को किया गुमराह, तीन लोगों को किया गया गिरफ्तार

UPT | पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Dec 09, 2024 19:26

इटावा में अपहरण की झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को एक व्यक्ति के अपहरण की सूचना मिली। जांच-पड़ताल के बाद यह स्पष्ट हुआ कि यह मामला झूठा था और इसे किसी दुर्भावना के तहत अंजाम दिया गया था।

Etawah News : यूपी के इटावा में पुलिस को झूठी सूचनाएं देकर गुमराह करने का काम किया जा रहा था। इटावा पुलिस ने झूठी सूचना देने वालों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया है। अपहरण की फर्जी सूचना देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए तीनों को सलाखों के पीछे भेजा है। 

इटावा पुलिस के पास लंबे समय से फेक काल करके परेशान करने का काम किया जा रहा था। सूचना पर जब पुलिस पहुंचती थी, तो पता चलता था कि सूचना फर्जी है। उसराहर इलाके में पुलिस को फर्जी सूचना देकर गुमराह करने के मामले में कार्रवाई की है। पूरा मामला भरथना थाना क्षेत्र के मांगूपुर गांव का है।

अपहरण का आरोप लगाया 
मांगूपुर गांव निवासी साहिल उर्फ राहुल और भाई सलिल ने बीते 8 दिसंबर 2024 को सूचना दी थी कि उनके भतीजे गुलाब सिंह का साढ़ू सतीश ने अपहरण कर लिया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, शुरुआती जांच पड़ताल में यह सूचना फर्जी निकली।

शराब पीने को लेकर हुआ था विवाद 
पुलिस की जांच में सामने आया कि शिकायतकर्ता ने जिस पर अपहरण का आरोप लगाया है, वह उसका साढ़ू है। दोनों के बीच शराब पीने को लेकर विवाद हो गया था। जिसके चलते साढ़ू पर भतीजे के अपहरण का आरोप लगाया था। पुलिस ने इस मामले में साहिल उर्फ राहुल, भाई सलिल और गुलाब सिंह को हिरासत में लिया है। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए सलाखों के पीछे पहुंचाया है।

Also Read