Farrukhabad News: हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने छात्र पर पिस्टल तानकर की थी मारपीट, दो नामजद समेत पांच पुलिस कर्मियों पर रिपोर्ट दर्ज

UPT | सांकेतिक तश्वीर

Dec 27, 2024 10:51

फर्रुखाबाद में हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस द्वारा एक छात्र पर पिस्टल तानकर मारपीट करने की घटना सामने आई है। इस मामले में दो नामजद समेत पांच पुलिस कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Farrukhabad News: यूपी के फर्रुखाबाद से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। किराय के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। गुरुग्राम पुलिस ने छात्र को पकड़ कर धमकाया, और सीने पर नंगी पिस्टल लगा दी। इसके साथ ही उसके साथ गाली-गलौच कर मारपीट की गई। पीड़ित छात्र ने कोर्ट के आदेश पर दो नामजद समेत पांच पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

फर्रुखाबाद के कंपिल थाना क्षेत्र रोकरी हाल निवासी सोनू शाक्य ने मऊदरवाजा थाने में हरियाणा के गुरुग्राम निवासी सुनील कुमार, राजवीर और तीन अज्ञात पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित छात्र ने बताया कि खैरबंद नगला में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। 

जबरन गुरुग्राम ले जाने का दबाव बना रहे थे 
बीते आठ दिसंबर 2024 की सुबह साढ़े सात बजे गुरुग्राम के आरोपी पुलिस कर्मियों ने नंगी पिस्टल सीने में लगा दी। इस दौरान उन्होंने गला भी दबाया था। आरोपी गुरुग्राम चलने का दबाव बनाने लगे। सभी पुलिस कर्मी सादी वर्दी में थे, कई बार वारंट मुक़दमें की कॉपी मांगी। लेकिन आरोपियों द्वारा उसे नहीं दिखाया गया।

पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट 
छात्र का कहना है कि स्थानीय पुलिस भी उनके साथ में नहीं थी। लोगों ने किसी तरह से उसको बचाया। इस घटना के बाद से सोनू शाक्य दहशत में आ गया। इसके साथ ही वहां पर तैयारी करने वाले अन्य छात्रों में आक्रोश व्यात है। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Also Read