सपा नेता पर मंदिर कब्जा कर तीन मंजिला मकान बनाने का आरोप : पूर्व सांसद-विधायक ने डीएम से मिलकर कार्रवाई की मांग की

UPT | पूर्व सांसद सुब्रत पाठक

Dec 27, 2024 20:11

कन्नौज में समाजवादी पार्टी के नेता कैश खां पर 200 वर्ष पुराने मंदिर को ध्वस्त कर तीन मंजिला मकान बनाने का आरोप लगा है। हिंदू संगठनों और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने दावा किया है कि मंदिर की मूर्तियों को जमीन में दबाकर प्राचीन कुएं को बंद कर दिया गया है।

Short Highlights
  • सपा नेता पर शिव मंदिर पर कब्जा कर तीन मंजिला मकान बनवाने का आरोप।
  • सपा नेता कैश खां पर आरोप है कि उन्होंने मंदिर की मूर्तियों कुएं फेंक डालवा दिया।
  • सुब्रत पाठक और बीजेपी विधायक कैलाश राजपूत ने डीएम से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है।
Kannauj News : यूपी की इत्र नगरी से एक हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है। सपा नेता पर समाजवादी पार्टी की सरकार में प्राचीन शिव मंदिर पर कब्जा कर तीन मंजिला मकान बनवाने का आरोप है। इसके साथ ही मूर्तियां और शिवलिंग कुएं में फेंकने के आरोप लगे हैं। वार्ड पार्षद और स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पूर्व सांसद सुब्रत पाठक से की। इसके बाद इस मामले में सियासत शुरू हो गई। पूर्व सांसद और तिर्वा विधायक ने डीएम से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है। शहर कोतवाली क्षेत्र के पालापीर निवासी सपा के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष कैश खां पर आरोप है कि उन्होंने बाबा जागेश्वरनाथ महादेव मंदिर पर सपा सरकार के दौरान कब्जा कर लिया। मंदिर की मूर्तियों और शिवलिंग को कुएं में डलवा दिया। इसके बाद तीन मंजिला मकान बनवा लिया। इस मामले में स्थानीय लोगों ने कई बार कैश खां विरोध कर संबंधित अधिकारियों से शिकायत की थी।

स्थानीय लोगों ने लगाए आरोप 
बीजेपी के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक गुरुवार को क्षेत्र में पहुंचे और पार्षद भूरा खां समेत स्थानीय लोगों से इस संबंध में जानकारी जुटाई। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब सपा नेता की इस करतूत का विरोध किया तो मारपीट कर छेड़छाड़ और रेप के मुक़दमें में फंसाने की धमकी देते हैं। शिव मंदिर पर कब्जा कर तीन मंजिला मकान बनवाकर खड़ा कर दिया।

डीएम ने जांच कराने के बाद कार्रवाई का दिया आश्वासन 
पूर्व सांसद सुब्रत पाठक जानकारी करने के बाद तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत के साथ डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ला से मिलने पहुंचे। पूर्व सांसद ने जिलाधिकारी को पूरे घटनाक्रम की जानकारी। इसके साथ ही स्थानीय लोगों के आरोपों से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। डीएम ने इस मामले जांच करवाकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Also Read