कानपुर नगर निगम मुख्यालय के समिति कक्ष में आज गुरुवार को महापौर और नगर आयुक्त की अध्यक्षता में कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान सबसे पहले पुनरक्षित बजट और नगर निगम व जलकल के मूल बजट पर चर्चा की गई।
Jan 16, 2025 18:08
कानपुर नगर निगम मुख्यालय के समिति कक्ष में आज गुरुवार को महापौर और नगर आयुक्त की अध्यक्षता में कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान सबसे पहले पुनरक्षित बजट और नगर निगम व जलकल के मूल बजट पर चर्चा की गई।
Kanpur News: कानपुर नगर निगम मुख्यालय के समिति कक्ष में आज गुरुवार को महापौर और नगर आयुक्त की अध्यक्षता में कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान सबसे पहले पुनरक्षित बजट और नगर निगम व जलकल के मूल बजट पर चर्चा की गई।इस दौरान महापौर द्वारा मंदिरों को खोजने के चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मिले जर्जर सभी धार्मिक स्थलों के विकास के लिए 1.84 करोड रुपए भी बजट में पास हुए हैं।
कार्यकारिणी की बैठक में जलकल का मूल बजट हुआ पास
बता दें कि आज नगर निगम मुख्यालय की कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया।यह बैठक महापौर प्रमिला पांडे और नगर आयुक्त सुधीर कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।सबसे पहले पुनरक्षित बजट और नगर निगम का जलकल के मूल बजट पर चर्चा शुरू हुई। इस दौरान पुनरक्षित बजट 2024-25 19 अरब 47 करोड़ से बढ़कर 28 अरब 53 करोड बैठक में रखा गया।जिसे सर्वसम्मति से कार्यकारिणी ने पास कर दिया। बैठक में जलकल का 4 अरब 32 करोड़ 99 लाख रुपए मूल बजट पास हो गया।
51 विकास कार्यो का रखा गया प्रस्ताव
बैठक में नगर निगम मुख्य अभियंता एसएएफ जैदी की ओर से 10 करोड़ के 51 विकास कार्यों का प्रस्ताव रखा गया।जिसे नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में पास कर दिया गया। इन विकास कार्यों के टेंडर नगर निगम पहले ही करा चुका है।कार्यकारिणी की बैठक में स्वीकृति मिलने के बाद जल्द निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे।
ये प्रस्ताव भी हुए पास
इस दौरान साथ ही कई अहम और प्रस्ताव भी पास हुए जिसमें नेहरू नगर बरातशाला का नाम अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के नाम से रखने का प्रस्ताव पास हुआ।
वार्ड 64 के अंतर्गत 117/h2/139 पांडव नगर से 117/ h2/153 तक के मार्ग का नाम ब्रह्मलीन अवधेश पांडे पूर्व पार्षद के नाम पर रखने का प्रस्ताव पास हुआ।
वार्ड 30 अंबेडकर नगर के अंतर्गत पार्षद पवन पांडे की निज निवास के सामने पार्क का नाम श्री परशुराम वाटिका के नाम से रखने के लिए प्रस्ताव पास हुआ।
भुगतान संबंधी समस्त पत्रावलियों पर विभागीय बजटशील एवं कमिटमेंट सेल लगवाए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ।
प्रत्येक वार्ड पार्षदों के घर के बाहर पार्षदों का नाम पता मोबाइल नंबर के स्टील पोल लगाने का प्रस्ताव पास हुआ।
पुराना सीसामऊ में मुख्य मार्ग का नाम स्वर्गीय काली शंकर मिश्रा के नाम से रखने का प्रस्ताव पास हुआ।
वार्ड 35 कल्याणपुर उत्तरी अंतर्गत पुरानी व जर्जर बारात शाला साल के जीर्णोधार द्वारा कराए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ।
विभिन्न अभियंत्रणखंडो के अंतर्गत 31 पार्षदों के क्षेत्र में 20 लख रुपए के कार्य कराए जाने की स्वीकृति हुई।
महापौर ने लगाई फटकार
वहीं कार्यकारिणी की बैठक में महापौर प्रमिला पांडे ने विज्ञापन से जुड़े अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। महापौर ने अधिकारियों से कहा कि इनसे विज्ञापन पर हुए नुकसान की रिपोर्ट मांगी गई थी,लेकिन इन अफसरों ने रिपोर्ट नहीं सौंपी है।अब तीन दिन में देने को कहा है।उन्होंने कहा कि नगर निगम 20 करोड रुपए सालाना वसूली कर रहा है,जबकि नगर कानपुर 3 करोड रुपए ही वसूली कर पा रहा है।नगर निगम संस्था कैसे चलेगी। अधिकारी ने बताया कि अधिकतर मामले कोर्ट में इसलिए वसूली नहीं हो पा रही है।
ये लोग रहे मौजूद
कार्यकारिणी की बैठक के दौरान कार्यकारिणी सदस्य में उपसभापति यशपाल सिंह, सदस्य दीपक शर्मा ,आरती गौतम,योगेंद्र शर्मा, अभिषेक गुप्ता मोनू,लियाकत अली, मंजू पा, देवेंदर द्विवेदी, पवन पांडे,धीरेंद्र सोनकर,आकाश वाजपेई, फैजान, रहमान समेत नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।