Farrukhabad News: चाइनीज मांझा के विरोध में सड़कों पर उतरे युवा... हाथों में स्लोगन लिखे पोस्टर लेकर किया प्रदर्शन

UPT | विरोध करते युवा

Jan 16, 2025 18:43

फर्रुखाबाद में चाइनीज मांझे के खिलाफ युवाओं ने सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। हाथों में स्लोगन लिखे पोस्टर लेकर इन युवाओं ने चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। उनका कहना था कि यह मांझा पर्यावरण के लिए हानिकारक होने के साथ-साथ इंसानों और पक्षियों के लिए भी घातक साबित हो रहा है।

Farrukhabad News: यूपी के फर्रुखाबाद में चाइनीज मांझे के खिलाफ लोगों में आक्रोश व्याप्त है। फर्रुखाबाद काईट एसोसिएशन के तत्वाधान में फर्रुखाबाद विकास मंच चीनी मांझे के विरोध में जन चेतना यात्रा निकाली गई। युवाओं ने यात्रा के दौरान चीनी मांझा को बंद किए जाने की मांग की। 

बुधवार को टाउन हाल से निकाली गई यात्रा में युवा हाथों में स्लोगन लिखे पोस्टर लेकर विरोध जताया। यात्रा टाउन हाल से बजरिया रोड होते हुए पलरिया पल्ला, मठिया, चौक, घुमना, खटकपुरा, साहब गंज, मनिहारी, नाला मछरट्टा से होते हुए लालगेट पहुंची, जहां पर यात्रा का समापन हो गया।

मांझे पर प्रतिबंध लगाने की मांग 
फर्रुखाबाद विकास मंच के अध्यक्ष भाईयन मिश्रा ने कहा कि चाइनीज मांझा बेहद खतरनाक है। इससे आएदिन हादसे होते हैं। फर्रुखाबाद काईट एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवेंद्र बाजपेई ने कहा कि चीनी मांझा यदि बंद नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।

आजीवन कारावास सजा प्रावधान 
उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित मांझे को बेचने वाले को आजीवन कारावास और चाइनीज मांझा से पतंग उडाने पर सात साल की सजा का कानून होना चाहिए। छतों की ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाए। इस मौके पर संगठन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Also Read