Kanpur News: जमीन पर कब्जे को लेकर बुजुर्ग ने पुलिस कमिश्नर से लगाई न्याय की गुहार,विधायक के पीआरओ और हिस्ट्रीशीटर पर लगाया आरोप

UPT | थाना रावतपुर

Jan 16, 2025 07:43

कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक जमीनी विवाद का मामला सामने आया है। जहां पर एक बुजुर्ग ने विधायक के पीआरओ उनके साले और इलाके के रहने वाले एक हिस्ट्रीशीटर पर जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है।

Kanpur News: कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक जमीनी विवाद का मामला सामने आया है। जहां पर एक बुजुर्ग ने विधायक के पीआरओ उनके साले और इलाके के रहने वाले एक हिस्ट्रीशीटर पर जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। जिसको लेकर बुजुर्ग ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर मामले में शिकायत की है। साथ ही रावतपुर पुलिस पर कार्रवाई न करने का भी आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने इस मामले को लेकर जांच के आदेश दिए हैं।

पुलिस कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश

बता दें कि रावतपुर के मोहसिनपुर गांव के रहने वाले एक बुजुर्ग केशवलाल ने अपनी जमीन पर हो रहे कब्जे को लेकर कानपुर पुलिस कमिश्नर कार्यलाय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।बुजुर्ग ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर कहां की साहब मेरी इलाके में एक बीघा जमीन है।इस पर हिस्ट्रीशीटर समेत विधायक के पीआरओ और साले ने जबरन कब्जा कर लिया है।कई बार इस शिकायत को लेकर रावतपुर थाने भी पहुंचा हूं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है।यही नहीं 14 जनवरी को बुजुर्ग की तबीयत खराब होने का फायदा उठाकर आरोपियों ने जमीन के चारों तरफ से टीन शेड डालकर बाउंड्री बना ली है। वही अब पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने इस मामले को लेकर जांच कर कार्रवाई करने की आदेश दिए हैं।

Also Read