Kanpur News : महापौर प्रमिला पांडे ने वार्ड 7 में लगाया जनता दरबार, 7 समस्याओं का किया मौके पर समाधान

UPT | जनता दरबार में शिकायतें सुनती महापौर प्रमिला पांडेय

Jan 15, 2025 18:21

कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे द्वारा शुरू किए गए कार्यक्रम महापौर आपके वार्ड नाम से अभियान के क्रम में आज महापौर ने वार्ड 7 में जनता दरबार लगाया।

Kanpur News: कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे द्वारा शुरू किए गए कार्यक्रम महापौर आपके वार्ड नाम से अभियान के क्रम में आज महापौर ने वार्ड 7 में जनता दरबार लगाया।जिसमे उन्होंने ने इलाके से जुड़ी 22 समस्याओं को सुना और 7 समस्याओं का उन्होंने मौके पर ही निस्तारण कर दिया।साथ ही इस दौरान उन्होंने आई अन्य समस्याओं को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।

वार्ड 7 में लगाया जनता दरबार
बता दें कि महापौर प्रमिला पांडे ने नए साल से महापौर आपके वार्ड नाम से एक कार्यक्रम की शुरुआत की थी।जिसके तहत महापौर लगातार हर वार्ड में जाकर जनता दरबार लगाकर लोगो की समस्याओं को सुन रही है।इसी क्रम में आज बुधवार को महापौर प्रमिला पांडे ने वार्ड 7 निराला नगर में जनता दरबार लगाकर लोगो की समस्याओं को सुनकर समाधान किया। जनता दरबार के दौरान अपनी शिकायत लेकर आए फरियादी संजय पांडे ने बताया कि जिस पार्क में आपका शिविर लगा है पूर्व में इसका नाम पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी के नाम से था। जिसका नाम वर्तमान में बदल दिया गया है। इस पर महापौर ने अपर नगर आयुक्त से पार्क के नामकरण संबंधित दस्तावेज जांच कर आख्या तत्काल देने को कहा। महापौर प्रमिला पांडे ने कहा कि इंदिरा गांधी देश के प्रधानमंत्री थी जिसका हम सभी लोग सम्मान करते हैं।

अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर 24 घंटे का मांगा समय
दूसरा मामला आई फरियादी नीलम का था जिन्होंने बताया कि इसी महीने मेरे बेटे की शादी है और मेरे निवास के पास सीवर का पानी भरा हुआ है और साफ सफाई नहीं होती है। जिस पर महापौर ने संज्ञान लेकर अधिशासी अभियंता को तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि वार्ड 82 ग्रीन बेल्ट में अतिक्रमण है जिस पर महापौर ने 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। इस शिविर में कुल 27 समस्याएं थी जिसमें से 7 शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया। वहीं महापौर आपके वार्ड का अगला शिविर वार्ड 8 मस्वानपुर हनुमान मंदिर के पास 17 जनवरी को आयोजित होगा।

Also Read