Farrukhabad News : रामनगरिया मेले में गैस सिलिंडर लीक होने से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

UPT | लीकेज गैस सिलिंडर

Jan 15, 2025 18:27

फर्रुखाबाद में श्री रामनगरिया मेले के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, मेले में एक एलपीजी सिलिंडर से गैस लीक होने लगी। इस दौरान किसी ने सिलिंडर पुल से नीचे फेंक दिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं।

Farrukhabad News: यूपी के फर्रुखाबाद में गंगा तट पर श्री रामनगरिया में चल रहा है। रामनगरिया मेले में बड़ी संख्या में साधु-संत, श्रद्धालु और ग्रामीण पहुंच रहे हैं। श्री रामनगरिया मेला में किसी ने पुल से भरा हुआ छोटा एलपीजी गैस सिलिंडर नीचे फेंक दिया। सिलिंडर से हो रहे गैस रिसाव से उठी बदबू से आसपास के लोग सतर्क हो गए। रास्ता बंद कराकर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर फायर ब्रीगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। सिलिंडर से हो रहे गैस रिसाव को बंद कराया गया। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मेला श्री रामनगरिया में कई जिलों से काल्पवासी और साधु-संत काल्पवास कर रहे हैं। विगत वर्ष मेले में लगी आग से कई सिलिंडर फट गए थे। एक बच्चे की जलकर मौत हो गई थी। इसको देखते हुए प्रशासन इस बार सख्त है, दुकानदार और काल्पवासियों को आग बुझाने वाले सिलिंडर रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद भी कुछ लोगों को छोड़कर किसी ने भी फायर एक्सस्टिंगयुसर नहीं लिया है।



तेज आवाज के साथ हो रहा था गैस रिसाव 
जानकारी के मुताबिक मेला क्षेत्र में एक काल्पवासी की राउटी में में रखा सिलिंडर लीक हो गया। हड़बड़ाहट के चलते उसने सिलिंडर को निकालकर पुल के नीचे फेंक दिया। तेज आवाज के साथ सिलिंडर से निकल रही गैस और उसकी दुर्गन्ध से लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। 

पुलिस जांच में जुटी 
दमकल कर्मियों और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। सिलिंडर से हो रहे रिसाव को बंद कराकर सिलिंडर कहां से आया इसकी जानकारी जुटाई गई। लेकिन किसी ने कुछ भी नहीं बताया। नमामि गंगे की परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने लोगों को उधर से गुजरने से रोका। मेला प्रभारी संजय राय ने बताया कि गैस लीक होने के चलते किसी ने गैस सिलिंडर फेंक दिया था, इसकी जांच की जा रही है।

Also Read