Kanpur News: नयागंज बाजार से हटेगा बिजली के तारों का मकड़जाल और अवैध अतिक्रमण ,आज होगा ये काम.....

UPT | नयागंज बाजार और बिजली के तारों के फैले मकड़जाल की फ़ोटो

Jan 16, 2025 08:27

कानपुर के नयागंज स्थित रहने वाले लोगो और व्यापारियों के लिए एक बड़ी जानकारी सामने निकल कर आई है।काफी समय से इलाकों में फैले बिजली के केबलों के मकड़जाल को लेकर केस्को विभाग एक अहम कदम उठाने जा रहा है।साथ ही बाजार में फैला आज से अवैध अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू की जाएगी।

Kanpur News:कानपुर के नयागंज स्थित रहने वाले लोगो और व्यापारियों के लिए एक बड़ी जानकारी सामने निकल कर आई है।काफी समय से इलाकों में फैले बिजली के केबलों के मकड़जाल को लेकर केस्को विभाग एक अहम कदम उठाने जा रहा है।जिससे इलाके में आए स्पार्किंग की समस्या से होने वाले नुकसान से कही ना कही काफी राहत मिलेगी।जिसको लेकर केस्को की हुई बैठक में चर्चा के दौरान योजनाबद्ध तरीके सुधार कराने का खाका खींचा गया है।

प्रस्ताव बनाने के लिए दिए आदेश

बता दें कि कानपुर के नयागंज इलाके में काफी सालों से बाजार वा आसपास के क्षेत्रों में बिजली के तारों के मकड़जाल फैले हुए है।बिजली के इस मकड़जाल से आएदिन खम्बों में लगे तारों से स्पार्किंग होती थी।जिससे बिजली की चिंगारियो से छोटी मोटी घटनाएं होती रहती थी।जिससे क्षेत्रीय लोगो, व्यापारियों और राहगीरों को काफी समस्या होती थी।इसी को देखते हुए केस्को प्रबंधन की हुई बैठक में निदेशक तकनीकी राकेश वार्सन्य ने इंजीनियरों से यहां की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रस्ताव बनाने को कहा है।

केवल संचालको पर लगेगा जुर्माना

निदेशक ने अभियंताओं को निर्देश दिए कि खंभों पर नेट और ऑप्टिकल फाइबर की केबलों का मकड़जाल हटवाएं ।इसके अलावा यह भी चिन्हित करें कि टेलीकॉम कंपनी की केवल केस्को के खंभे से गुजरी है उन्हें भी नोटिस करें। केवल संचालकों पर भी जुर्माना लगाने को कहा है।

अवैध अतिक्रमण को लेकर चलेगा अभियान

वही नयागंज इलाके में सबसे बड़ी समस्या अवैध पार्किंग और अतिक्रमण की भी सामने आई है। जिसको खत्म करने के लिए भी अब एक अभियान चलाने की बात की गई है।ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम आज शुक्रवार को यहां पर अभियान चलाकर कार्रवाई भी करेगी।बाजार को पार्किंग बनाने वालों के चालान होंगे। नगर निगम की टीम अतिक्रमण को हटाएगी। डीसीपी ट्रैफिक रविंद्र कुमार ने बताया कि इस संबंध में नगर आयुक्त से बात की जाएगी। शुक्रवार को क्षेत्र के थानेदार के साथ टीम एसीपी कलेक्टर गंज की मौजूदगी में नयागंज बाजार में अभियान चलाएगी।

Also Read