Nov 28, 2024 18:54
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/police-will-be-alert-regarding-jumme-nawaz-these-arrangements-have-been-made-by-kanpur-police-52417.html
संभल में हुई हिंसा के बाद कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने कल होने वाली जुमे की नमाज को लेकर तैयारी पूरी कर ली है और पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सोशल मीडिया पर भी पूरी तरह से नजर रखी जा रही है और अराजक तत्व पूरी तरह से रडार पर हैं।
Kanpur News : कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने कल होने वाली जुमे की नमाज को लेकर तैयारी पूरी कर ली है और पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है।पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सोशल मीडिया पर भी पूरी तरह से नजर रखी जा रही है और अराजक तत्व पूरी तरह से रडार पर हैं।यह तैयारी संभल में हुई हिंसा को देखते हुए की गई है ताकि कानपुर में किसी भी तरह की कोई गतिविधि ना हो सके और कानून व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त रहे।कानून व्यवस्था को खराब करने वालों के खिलाफ कानपुर पुलिस सख्ती से निपटने के लिए तैयार है।
एडिशनल सीपी ने दी जानकारी
कल शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर कानपुर के एडिशनल सीपी कानून व्यवस्था हरिश्चंद्र ने बताया कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान पुलिस वैसे ही सक्रिय रहती है।इस बार और अलर्ट रहेगी।उन्होंने कहा कि फोर्स का डेप्लॉयमेंट कर दिया गया है।हर एक गली कूचे पर भी पुलिस की नजर रहेगी।उन्होंने कहा है कि पुलिस के अलावा अन्य सुरक्षा बलों की भी तैनाती की जाएगी।एडिशनल सीपी ने कहा जो भी गुंडा एलिमेंट है उन्हें पुलिस ने पहले से चिन्हित कर रखा है उन्होंने कानून व्यवस्था को हाथ में लेने का प्रयास किया तो उनके खैर नहीं। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर भी रखी जाएगी नजर
क्राइम ब्रांच समेत अन्य पुलिस अफसर को सोशल मीडिया की निगरानी में भी लगाया गया है।सोशल मीडिया पर की जाने वाली हर पोस्ट पर नजर रखी गई है।विरोधाभासी या फिर सांप्रदायिक सौहार्द को खराब करने वाली पोस्ट करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जुमे की नवाज शांति पूर्ण तरीके से निकले इसके लिए पुलिस कटिबद्ध है।