फर्रुखाबाद में दो भाइयों के बीच विवाद में चली गोली : पड़ोस के रहने वाले किशोर की पीठ में लगी गोली, मौत से परिवार में मचा कोहराम

UPT | सांकेतिक तश्वीर

Dec 09, 2024 01:56

फर्रुखाबाद में दो भाइयों के बीच आलू बिक्री की रकम को लेकर विवाद हूआ था। इस विवाद के बीच चली गोली पड़ोसी नाबालिग की पीठ में लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।

Short Highlights
  • आलू बिक्री की रकम को लेकर दोनों भाइयों के बीच हुआ था विवाद
  • बड़ा भाई लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मारने की दे रहा था धमकी
  • बड़े भाई का बेटा राइफल छीनने लगा, इसी दौरान गोली चल गई
  • हैंडपंप से पानी भर कर घर लौट रहे नाबालिग की पीठ में गोली लगने से मौत हो गई
Farrukhabad News : यूपी के फर्रुखाबाद से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। फर्रुखाबाद में आलू बिक्री की रकम को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद हो गया। इस पर बड़ा भाई सुसाइड करने की धमकी देते हुए घर में से राइफल निकाल लाया। इसके बाद खुद को गोली मारने की धमकी देने लगा। बड़े भाई का बेटा पिता से राइफल छीनने लगा, इसी दौरान गोली चल गई। राइफल से निकली गोली हैंडपंप से पानी भर रहे नाबालिग की पीठ को चीरते हुए दीवार में जा धंसी। जिसमें नाबालिग की मौत हो गई, इस घटना के बाद कोहराम मचा गया।

राइफल की गोली से नाबालिग की मौत की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आरोपी के घर से राइफल और पिस्टल बरामद कर लिया है। मृतक की मां ने पिता-पुत्र और भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

बेटा, पिता से छीन रहा था राइफल 
मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के करमचंदरपुर गांव निवासी जयकरन (60) शनिवार को छोटे भाई धर्मेंद्र (55) से आलू बिक्री की रकम में हिस्सा मांग रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। पैसे नहीं देने पर जयकरन खुद को गोली मारकर आत्महत्या की बात कहते हुए घर पर रखी लाइसेंसी राइफल निकाल लाया। उसने खुद को गोली मारने की कोशिश की तभी जयकरन का बेटा अंकित राइफल छीनने लगा।

मृतक की मां ने दर्ज कराई रिपोर्ट 
छीना झपटी के दौरान राइफल से गोली चल गई। हैंडपंप से पानी भरकर घर जा रहे नाबालिग की पीठ को चीरते हुए दीवार में जा धंसी। इसमें चंदन उर्फ विश्व प्रताप (17) की मौत हो गई। इंस्पेक्टर विनोद कुमार शुक्ला के मुताबिक चंदन की मां साधना की तहरीर पर जयकरन, धर्मेंद्र और अंकित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। रायफल और पिस्टल के लाइसेंस जयकरन के नाम पर हैं। पुलिस ने दोनों भाइयों को हिरासत में लिया है।

Also Read