Kanpur News: थाईलैंड में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक के साथ ठगों ने किया ऐसा काम, की आप भी जान कर हो जाएंगे हैरान.....

UPT | थाना कल्यानपुर की फ़ोटो

Nov 18, 2024 09:01

कानपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बार फिर से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की घटना हुई है। ठगों ने कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले एक युवक को थाईलैंड में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठग लिए।

Kanpur News: यूपी के कानपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बार फिर से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की घटना हुई है। ठगों ने कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले एक युवक को थाईलैंड में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठग लिए।पीड़ित को टूरिस्ट वीजा पर थाईलैंड की जगह म्यांमार के जंगल में भेज दिया गया।अब पीड़ित ने वहां से बचने के लिए घर वालों को मैसेज भेज कर 10 लख रुपए मांगे हैं ताकि चुगल से छूटा जा सके।

थाईलैंड में नौकरी दिलाने के नाम पर भेजा म्यामांर

बता दे की कल्याणपुर के हरि सिंह बगिया निवासी दीपेंद्र सिंह ने बताया कि उनका भाई शिवेंद्र दादा नगर की एक जूते की कंपनी में नौकरी करता था। इसी दौरान शिवेंद्र की संदीप नाम के एक युवक से मुलाकात हुई। संदीप ने शिवेंद्र को थाईलैंड में एक लाख रुपये महीने की नौकरी दिलाने का झांसा दिया और 2 लाख रुपये भी ले लिए। 31 अक्टूबर को संदीप शिवेंद्र को दिल्ली लेकर गया।जहां पर उसने जालसाजी कर टूरिस्ट वीजा बनवाकर उसे थाईलैंड की जगह म्यांमार के जंगल में भेज दिया। अब पीड़ित वहां से अपनी करंट लोकेशन और मैसेज परिजनों को भेज रहा है।आरोप है कि पीड़ित को वापस भारत भेजने के लिए एजेंट 10 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। वही पीड़ित के भाई ने अब इसकी शिकायत कल्याणपुर थाने में की है।

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

कल्याणपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के भाई की तरफ से कल्याणपुर थाने में तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की अब जांच की जा रही है।

Also Read