Sisamau By-Election : सांसद डिंपल यादव सपा प्रत्याशी के समर्थन में करेंगी रोड शो, बीजेपी ने अभिनेता रवि किशन को उतारा मैदान में

UPT | डिंपल यादव

Nov 18, 2024 20:35

यूपी की 09 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के प्रचार के आखिरी दिन सभी राजनीतिक पार्टियों ने पूरी ताकत झोंकने की तैयारी की है। सपा से सांसद डिंपल यादव रोड शो कर प्रचार की कमान संभालेंगी। वहीं बीजेपी सांसद रवि किशन क्षेत्र में रोड करेंगे।

Short Highlights
  • डिंपल यादव सपा प्रत्याशी के समर्थन करेंगी रोड शो
  • सांसद रवि किशन अंतिम दिन प्रचार की कमान संभालेंगे
  • रवि किशन जनसभा के बाद करेंगे रोड शो
Kanpur News : यूपी के कानपुर की सीसामऊ उपचुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार अंतिम दौर पर पहुंच गया है। समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक मैनपुरी सांसद डिंपल यादव सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के पक्ष में सोमवार को रोड शो करेंगी। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन डिंपल यादव का रोड शो सीसामऊ सीट का गणित बिगाड़ सकता है। जिसकी तैयारी में बीजेपी जुट गई है। बीजेपी की तरफ से अंतिम दिन प्रचार की कमान सांसद रवि किशन संभालेंगे।

सांसद डिंपल यादव अपना रोड उस स्थान से शुरू करेंगी, जहां पर सीएम योगी ने शनिवार को अपने रोड का समापन किया था। सोमवार को डिंपल यादव संगीत टॉकीज के पास से रोड शो को शुरू करेंगी। दो घंटे के रोड शो में डिंपल यादव मतदाताओं से नसीम सोलंकी के पक्ष में खुलकर समर्थन देने का हौसला देंगी। सपा कार्यकर्ता और उनके पदाधिकारी रोड शो की तैयारियों में जुटे हैं।

दो घंटे का रोड शो 
चुनाव प्रभारी सुनील साजन ने बताया कि सांसद डिंपल यादव का रोड शो संगीत सिनेमा से शुरू होकर चन्द्रिका देवी चौराहा, हलीम कॉलेज, रूपम चौराहा तक रोड शो का आयोजन किया जा रहा है। डिंपल यादव के साथ रथ पर सपा व गठबंधन प्रत्याशी रहेंगे। उन्होंने बताया कि सपा सांसद के रोड शो से क्षेत्र के जनता में भी उत्साह है। सपा प्रत्याशी को भारी जनसमर्थन मिल रहा है।

अभिनेता रवि किसान जनसभा के बाद करेंगे रोड शो 
गोरखपुर से बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद रोड शो कर जनसमर्थन जुटाएंगे। कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया कि सोमवार को ब्रजेन्द्र स्वरूप पार्क में जनसभा करेंगे। इसके बाद पालिका स्टेडियम के सामने से मंडलायुक्त शिविर कार्यालय चौराहा ग्वालटोली से शुरू होगा। 

Also Read