Nov 18, 2024 21:37
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/the-havoc-caused-by-a-speeding-car-was-seen-two-children-playing-outside-the-house-were-crushed-by-the-car-both-children-died-during-treatment-50578.html
कानपुर के गुजैनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है। जहां तेज रफ्तार कार में सवार नशे में दो युवकों ने एक स्कूल की दीवार में जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूल की दीवार का मेन गेट तोड़ते हुए कार अंदर घुस गई।इस दौरान स्कूल के पास खेल रहे दो बच्चो की मौत हो गई।
Kanpur News: कानपुर के गुजैनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है। जहां तेज रफ्तार कार में सवार नशे में धुत्त युवकों ने एक स्कूल की दीवार में जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूल की दीवार का मेन गेट तोड़ते हुए कार अंदर घुस गई।इस दौरान स्कूल के पास खेल रहे दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घटना के बाद इलाकाई लोगों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने कर चालक को पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी।वहीं घायल हुए दोनों बच्चों को इलाज के लिए हैलट अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है जिसका अस्पताल में ईलाज चल रहा है।
तेज रफ्तार कार ने बच्चो को रौंदा
बता दे कि आज थाना गुजैनी क्षेत्र के अंतर्गत गुजैनी बाईपास से तात्या टोपे नगर की ओर से आ रही तेज रफ्तार ब्रेजा कार बेकाबू होकर ठाकुर विशंभर नाथ इंटर कॉलेज की दीवार तोड़ते हुए अंदर जा घुसी।वही स्कूल के पास खेल रही 5 वर्षीय खुशी और आर्यन सचान नाम का बच्चा गाड़ी के नीचे आ गया। जिससे दोनों बच्चे बुरी तरह से जख्मी हो गए। कार इतनी तेज स्पीड में थी कि कार के दोनों एयरबैग खुल गए।वहीं घटना के बाद इलाकाई लोगों की भीड़ जमा हो गई और हंगामा शुरू कर दिया।हालांकि इस दौरान कार में सवार कार चालक सोनू नाम के व्यक्ति को पब्लिक ने पकड़ लिया और उसके बाकी अन्य साथी मौके से फरार हो गए।कार में सवार सभी लोग काफी नशे की हालत में थे।वही घटना के दौरान कर से शराब की बोतल भी बरामद हुई है।उधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को हटाने की कोशिश की लेकिन लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। किसी तरह पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया और घायल हुए बच्चों को इलाज के लिए काशीराम अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान आयर्न की मौत हो गई जबकि 5 वर्षीय खुशी गंभीर रूप से घायल है।जिसका अस्पताल में ईलाज चल रहा है।
एसीपी नौबस्ता ने दी जानकारी
एसीपी नौबस्ता मंजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर स्कूल की दीवार में घुस गई थी।जिससे कि स्कूल के बगल के खेल रहे दो बच्चे गाड़ी के नीचे आकर घायल हो गए।वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों को इलाज के लिए काशीराम अस्पताल भेजा। जहां इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गईं साथ ही दूसरे बच्चे की हालत गंभीर है और उसका ईलाज चल रहा है। हालाकिं कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।