Kanpur News: शादी वाले घर की खुशियां मातम में बदली, अचानक ऐसा हुआ हादसा की आप भी जान कर हो जाएंगे हैरान......

UPT | शादी वाले घर की फ़ोटो

Nov 18, 2024 10:08

कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत उस समय हड़कंप मच गया जब एक शादी वाले घर की खुशियां मातम में बदल गई। कल्याणपुर के नानकारी में तमंचा टेस्टिंग के दौरान अचानक फायर हो गया इस दौरान घर में खेल रही ढाई साल की बच्ची को गोली लग गई। वही ईलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई।

Kanpur News: कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत उस समय हड़कंप मच गया जब एक शादी वाले घर की खुशियां मातम में बदल गई। कल्याणपुर के नानकारी में तमंचा टेस्टिंग के दौरान अचानक फायर हो गया इस दौरान घर में खेल रही ढाई साल की बच्ची को गोली लग गई। खून से लथपथ बच्ची को परिजन पास के अस्पताल ले गए।जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। वही वारदात के 24 घंटे बाद बच्ची की मां ने पति के खिलाफ थाने में तहरीर दी।जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

तमंचा टेस्टिंग के दौरान गोली चलने से बच्ची की हुई मौत

बता दे की कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नानकारी निवासी राहुल यादव निजी काम करते हैं।परिवार में पत्नी सुमन और ढाई साल की बच्ची गौरी थी।17 नवंबर को राहुल की बहन की शादी होनी थी। बारात चौबेपुर से आनी थी। घर में मेहमान भी आए थे और बारात के स्वागत की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थी। हलवाई और टेंट हाउस वाले घर सजाने में लगे थे।शनिवार शाम 6 से 7:00 बजे राहुल की ढाई साल की बेटी घर में खेल रही थ। वह सीढ़ियों से नीचे उतर रही थी इसी दौरान बहन की शादी में हर्ष फायरिंग के लिए राहुल ने तमंचा निकालकर कारतूस डाला और उसकी टेस्टिंग शुरू कर दी।भीड़ भरे घर में तमंचे की टेस्टिंग के दौरान अचानक गोली चल गई। गोली की आवाज सुन लोग इधर-उधर देखने लगे। इसी दौरान सीढ़ियों पर खेल नहीं ढाई साल की गौरी खून से लथपथ तड़पती दिखी तो कोहराम मच गया। आनन फानन में परिजन गौरी को गोद में उठाकर निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। इधर शादी वाली रात शिवानी के बारात घर पहुंची।हालांकि बारात में सीमित लोग ही पहुंचे। रात में बिना ताम झाम के शादी संपन्न कराई गई। वही 24 घंटे बाद इलाज के दौरान रविवार शाम बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद मां सुमन ने अपने पति के खिलाफ कल्याणपुर थाने में तहरीर दी। पत्नी सुमन द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी पति राहुल को गिरफ्तार कर लिया।

एसीपी कल्यानपुर में दी जानकारी

वही इस पूरे मामले पर एसीपी कल्याणपुर ने बताया कि घटना जिस तमंचे से फायरिंग के दौरान घटना हुई थी। उसे बरामद कर लिया गया है ।वह अवैध तमंचा है। राहुल ने पूछताछ में जानकारी दी है कि उसने अपने एक शराबी मित्र से तमंचा लिया था। जो कि वह अब मर भी चुका है।

Also Read