Sisamau By-Election: शिवपाल बोले तानाशाही के खिलाफ होगा मतदान, बीजेपी पर लगाया बेईमानी का आरोप

UPT | शिवपाल की सभा

Nov 18, 2024 09:16

कानपुर की सीसामऊ सीट पर चुनावी घमासान मचा हुआ है। सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के समर्थन में शिवपाल सिंह यादव और सांसदा अवधेश प्रसाद ने मोर्चा संभाल रखा है। शिवपाल ने कहा कि मतदाता तानाशाही के खिलाफ वोट करेंगे। सरकारी मशीनरी पर लगाए गंभीर आरोप।

Short Highlights
  • अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि सीएम योगी की सभा में भीड़ जुगाडू और सरकारी है।
  • शिवपाल बोले तानाशाही के खिलाफ होगा मतदान।
  • अवधेश प्रसाद बोले संसद सत्र में उठाएंगे मुद्दा।
Kanpur, News: यूपी के कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट के उपचुनाव का प्रचार-प्रसार अंतिम दौर पर पहुंच गया है। बीजेपी और सपा ने इस सीट पर पूरी ताकत झोंक दी है। रविवार को सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के समर्थन में राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने सीसामऊ सीट पर तीसरी बार मोर्चा संभाला। उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी की नियति इस सीट पर खराब है। अन्याय, अत्याचार और बेईमानी पर उतारू है। आगामी 20 नवंबर को तानाशाही के खिलाफ मतदान करना है। उन्होंने कहा कि यह सरकार जुमलेबाजी पर टिकी है।

शिवपाल सिंह यादव रविवार शाम कानपुर पहुंचे। उन्होंने नसीम सोलंकी के साथ जीटी रोड स्थित बन्नो साहब गुरुद्वारा पहुंच माथा टेका। इसके साथ ही सिख समाज के लोगों से मुलाकात की। इसके बाद केंद्रीय चुनाव कार्यालय पहुंचकर पार्टी के नेताओं के साथ आगे की रणनीति तय की। उन्होंने इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर छोटी-छोटी सभाएं की, संप्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाया।

वोटरों को धमकाने का आरोप 
शिवपाल ने कहा कि बटोगे तो कटोगे, इतना अलोकतान्त्रिक नारा दुनिया के इतिहास में किसी राजनीतिक दल ने नहीं दिया है। बीजेपी सरकार जुमलेबाजी की नींव पर टिकी है। अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि सरकारी कर्मचारी और अधिकारी मतदाताओं को धमका रहे हैं। बुलडोजर चलाने की धमकी दी जा रही है। चुनाव आयोग से शिकायत की गई है।

हमारी भीड़ लगाव वाली है 
उन्होंने कहा कि यदि निष्पक्ष मतदान नहीं हुआ तो संसद सत्र में यह मामला जोरदारी से उठाएंगे। अवधेश प्रसाद ने कहा कि मैंने कानपुर में तीन नुक्कड़ सभाएं की हैं। जो उत्साह में दिखा, वह नसीम सोलंकी की जीत बता रहा है। अवधेश प्रसाद से पूछा गया कि सीएम की सभा में बहुत भीड़ थी। उन्होंने जवाब दिया कि योगी बाबा की सभा में जुगाडू और सरकारी भीड़ थी। हमारी भीड़ लगाव वाली थी।

Also Read