प्राचीन शिव मंदिर में भूसे-कंडे के नीचे दबे मिले शिवलिंग : नंदी को उखाड़ कर हटा दिया, दुर्वासा ऋषि आश्रम के महंत की पहल पर कार्रवाई

UPT | मंदिर के बाहर लगी भीड़

Dec 29, 2024 19:19

फर्रुखाबाद के एक प्राचीन शिव मंदिर में शिवलिंग और नंदी मूर्ति भूसे और कंडों के नीचे दबे हुए पाए गए। दुर्वासा ऋषि आश्रम के महंत की पहल पर प्रशासन ने इस मामले में कदम उठाया और कार्रवाई की।

Short Highlights
  • फर्रुखाबाद में प्राचीन मंदिर में भूसे, कंडे और लकड़ियों के नीचे दबे मिले शिवलिंग
  • दुर्वासा ऋषि आश्रम के महंत ईश्वरदास ब्रह्मचारी महाराज की पहल पर खाली हुआ मंदिर
  • राजस्व विभाग के टीम ने नापजोख की तो मंदिर के नाम पर है आसपास की जमीन
Farrukhabad News : यूपी के फर्रुखाबाद से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। फर्रुखाबाद में एक प्राचीन मंदिर में भरे भूसे कंडे और लकड़ी के नीचे शिवलिंग और नंदी की मूर्तियां दबी मिली हैं। अनुमान है कि शिवलिंग उखाड़ कर रख दिया गया है, और गर्भगृह में भूसा और कंडे (उपले) भर दिए गए हैं। दुर्वासा ऋषि आश्रम के महंत संतो से साथ पहुंचे, और राजस्व विभाग से नापजोख कराई। वहीं, हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने मंदिर खाली कराया।

मऊदरवाजा थाना क्षेत्र स्थित माधवपुर गांव के पास एक अतिप्राचीन मंदिर है। मंदिर में शिवलिंग और नंदी की हालत की जानकारी होने पर दुर्वासा ऋषि आश्रम के महंत ईश्वर दास महाराज कई संतो के साथ मंदिर पर पहुंचे। हिंदू महासभा युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा भी टीम के साथ पहुंचे।

राजस्व अधिकारियों ने की नापजोख 
महंत ईश्वर दास महाराज की सूचना पर तहसील से लेखपाल और कानूनगो प्रमोद कुमार शुक्ला राजस्व अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ने मंदिर के आराजी की नापजोख की, तो आसपास के खेतों में जमीन दिखाई दी। महंत की देखरेख में जूना अखाड़ा के ब्रम्ह चैतन्य गिरी, नितिन भारद्वाज मौजूद रहे।

हिंदूवादी संगठनों में नाराजगी 
हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने मंदिर में भरा भूसा और अन्य सामान हटाने का काम किया। महंत ईश्वरदास महाराज ने बताया कि यह बेहद निंदनीय कृत्य है। थाना प्रभारी बलराज भाटी ने बताया कि कब्जे की सूचना मिली थी। पुलिस बल को मौके पर भेजा गया है। मंदिर की दुर्दशा देखकर हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश व्याप्त है।

Also Read