Dec 30, 2024 02:10
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/police-commissioner-appealed-to-the-people-regarding-organizing-new-year-s-party-if-you-do-this-then-you-wil-57915.html
नए वर्ष को लेकर पुलिस कमिश्नर एक्शन मोड पर दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर आप नए वर्ष के जश्न के दौरान शराब पी कर कार ड्राइव करते हैं या चेकिंग की दौरान आपकी कार से शराब की बोतले बरामद होती है तो आपको जेल जाना पड़ सकता है।
Kanpur News : नए वर्ष को लेकर पुलिस कमिश्नर एक्शन मोड पर दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर आप नए वर्ष के जश्न के दौरान शराब पी कर कार ड्राइव करते हैं या चेकिंग की दौरान आपकी कार से शराब की बोतले बरामद होती है तो आपको जेल जाना पड़ सकता है।इसलिए पुलिस कमिश्नर ने कहा है की आप सभी शहर वासी नए साल के जश्न को शांति पूर्वक मनाएं और किसी भी तरह का हुड़दंग न करे।
हुड़दंग मचाने वालों पर होगी कार्रवाई
बता दें कि अक्सर देखा जाता है कि नए वर्ष को लेकर जगह जगह कई तरह के होटलों, चौराहों में हर वर्ष कार्यक्रम आयोजित किए जाते है।साथ ही इस दौरान लोग जश्न में शराब पी कर नशेबाजी और हुड़दंग करते है।जिससे काफी लोगो को समस्या होती है साथ ही कई बार ऐसा भी देखा गया है की नशे के दौरान कई दुर्घटनाएं भी होती है।इन सभी तरह के मामलो को रोकने के लिए कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने सख्त रुख अपनाया है।उन्होंने कहा है कि 31 दिसंबर की रात किसी ने भी शराब पीकर हुड़दंग मचाया या फिर गाड़ी में शराब मिली तो रात थाने में गुजारनी पड़ेगी।
31 दिसंबर को चलाया जाएगा चेकिंग अभियान
डीसीपी ट्रैफिक कहा है कि पिछले कई सालों में देखा गया है कि 31 दिसंबर की रात युवा शराब पीकर सड़को पर स्टंट करते हुए तेजी से बाइक और कार चलाते हैं।इसके चलते वह कई बार सड़क हादसों का कारण बन जाते हैं। ऐसे में इस वर्ष नए वर्ष की शुरुआत किसी हादसों से न हो।इसके लिए व्यापक बंदोबस्त किया जाएगा। जो भी शराब पीकर बाइक या कार चलाते हुए स्टंट करते पकड़ा जाएगा।उन्हें संबंधित थानों में बंद कर दिया जाएगा।पुलिस के द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों पर चेकिंग अभियान खासकर ड्रिंक एंड ड्राइव चलाया जाएगा। डीसीपी ट्रैफिक रविंद्र कुमार ने अपील की है कि नए वर्ष पर यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं और सुरक्षित रहे।