CBI अधिकारी बन इंदौर की महिला से ठगे 46 लाख : कन्नौज से पिता-पुत्र अरेस्ट, मदरसे के नाम पर खुले अकाउंट में कराते थे पैसे ट्रांसफर

UPT | सांकेतिक तश्वीर

Dec 09, 2024 02:01

कन्नौज के ठगों ने खुद को CBI अधिकारी बताकर इंदौर की एक महिला से 46 लाख रुपये ठग लिए। जांच में पाया गया कि ये आरोपी कन्नौज के रहने वाले एक पिता-पुत्र की जोड़ी हैं, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Short Highlights
  • कन्नौज में मदरसे के नाम पर बैंक खाते खोले गए थे, जिनमें ठगी की रकम जमा की जाती थी
  • पुलिस ने कन्नौज से पिता-पुत्र की जोड़ी को गिरफ्तार किया
  • मदरसे के नाम से खुले बैंक खाते में डेढ़ करोड़ जमा मिले
Kannauj News : यूपी के कन्नौज से पिता-पुत्र की करतूत का खुलसा हुआ है। मदरसा संचालक पिता-पुत्र ने इंदौर की रहने वाली महिला से 46 लाख की ठगी कर ली। इंदौर पुलिस ने कन्नौज से पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। ठगी की रकम को पिता पुत्र मदरसे के नाम पर खुले करंट अकाउंट में ट्रांसफर करा रहे थे। पुलिस की जांच में खुलसा हुआ कि मदरसे के नाम पर खुले खाते में 9 लोगों से डेढ़ करोड़ रुपये की रकम मिली थी। यह रकम पिता-पुत्र ने अधिकारी बनकर लोगों से ठगी की थी।

इंदौर की क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को तिर्वा क्षेत्र के ग्राम सतौरा निवासी अली अहमद और उसके बेटे असद अहमद खान को गिरफ्तार किया गया है। पिता-पुत्र के करतूत की भनक कन्नौज पुलिस को नहीं थी। शनिवार को इंदौर पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। इंदौर डीसीपी राजेश त्रिपाठी के मुताबिक अली अहमद और असद ने इंदौर की एक महिला को सीबीआई अधिकारी बनकर धमकाया था। 

पुलिस की जांच में नंबर कन्नौज का निकला 
पिता-पुत्र ने महिला से कहा था कि उसके मोबाइल नंबर से दिल्ली में फ्रॉड किया गया है। डर की वजह से महिला ने 13 सितंबर को मदरसे के खाते में 46 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद महिला ने मुकदमा कराया था। आरोपियों ने व्हाट्सएप काल के जरिए इस घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने नंबर ट्रेस किया तो वह कन्नौज का निकला।

डेढ़ करोड़ के लेनदेन की जांच 
पुलिस ने उस नंबर की छानबीन की तो पता चला कि 11 सितंबर के बाद से उस अकाउंट में 9 लोगों ने डेढ़ करोड़ रुपये जमा किए हैं। आरोपियों ने उस रकम को दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दी। पुलिस को गुमराह करने लिए तिर्वा कोतवाली में फर्जी एफआईआर किसी साहिल नाम के युवक पर दर्ज करा दी। दोनों आरोपी कभी सीबीआई तो कभी कस्टम अधिकारी बनकर ठगी कर रहे थे। पुलिस डेढ़ करोड़ के लेनदेन की जांच कर रही है।

Also Read