केडीए के 590 प्लॉटों का पंजीकरण शुरू : ऑनलाइन होगी नीलामी की प्रक्रिया, 20 सितंबर है अंतिम तारीख

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Aug 21, 2024 15:39

केडीए के 590 प्लॉटों की बिक्री शुरू हो गई है, जिसके लिए आप घर बैठे ही मोबाइल के जरिए इनके लिए बोली लगा सकते हैं। कानपुर में  शताब्दी नगर, स्वर्ण जयंती विहार, जवाहरपुरम, हाईवे सिटी विस्तार सहित 19 योजनाओं में केडीए 590 प्लॉट की बिक्री करेगा।

Short Highlights
  • 19 योजनाओं में केडीए 590 प्लॉट की करेगा बिक्री
  • सर्वाधिक बोली लगाने वाले को प्लॉट किया जाएगा आवंटित 
Kanpur News : केडीए के 590 प्लॉटों की बिक्री शुरू हो गई है, जिसके लिए आप घर बैठे ही मोबाइल के जरिए इन प्लॉटों के लिए बोली लगा सकते हैं। शताब्दी नगर, सुजातगंज, दबौली, सकरापुर, स्वर्ण जयंती विहार, हाईवे सिटी विस्तार में 18400 से 36900 रुपये प्रति वर्गमीटर बेस प्राइज है। इसकी अंतिम तारीख 20 सितंबर रखी गई है।

590 प्लॉटों की बिक्री करेगा केडीए
कानपुर में शताब्दीनगर, स्वर्ण जयंती विहार, जवाहरपुरम, हाईवे सिटी विस्तार सहित 19 योजनाओं में केडीए 590 प्लॉट की बिक्री करेगा। प्राधिकरण उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल के अनुसार आवासीय एवं गैर आवासीय प्लॉट खरीदने के लिए 20 अगस्त को 11:00 बजे से 19 सितंबर शाम 5:00 बजे तक पंजीकरण कराया जा सकता है। नीलामी में बोली 21 अगस्त को पूर्वाह्न 11:00 बजे से 20 सितंबर को शाम 5:00 बजे तक लगाई जा सकती है। सर्वाधिक बोली लगाने वाले को प्लॉट आवंटित किया जाएगा।

20 अगस्त से 19 सितंबर तक होगा पंजीकरण
दरअसल प्लॉट खरीदने के लिए 20 अगस्त को 11:00 बजे से 19 सितंबर शाम 5:00 बजे तक पंजीकरण कराया जा सकता है। प्लॉटो की बोली लगाने के लिए आपको केडीए की आधिकारिक साइट https/kdaindia.co.in पर जाना होगा। इसके बाद आप ऑनलाइन बोली में भाग ले सकेंगे।

इन क्षेत्रों में मिलेंगे प्लॉट
जवाहरपुरम, शताब्दी नगर, सुजातगंज, दबौली, सकरापुर, हाईवेसिटी विस्तार, स्वर्ण जयंती विहार, कैटिल कॉलोनी, किदवई नगर वाई-1, महावीर नगर विस्तार योजना , मंदाकिनी एन्क्लेव, न्यू ट्रांसपोर्टनगर, महावीरनगर, भागीरथी जान्हवी आदि।

Also Read