कानपुर नगर निगम मुख्यालय स्थित समिति कक्ष में आज सोमवार को आने वाले त्यौहार नवरात्र एवं दशहरा को ध्यान में रखते हुए महापौर प्रमिला पांडेय ने साफ-सफाई, मार्ग प्रकाश एवं पंडालों, मन्दिरों तक पहुंच मार्ग के सम्बन्ध में एक बैठक का आयोजन किया।
Sep 30, 2024 20:00
कानपुर नगर निगम मुख्यालय स्थित समिति कक्ष में आज सोमवार को आने वाले त्यौहार नवरात्र एवं दशहरा को ध्यान में रखते हुए महापौर प्रमिला पांडेय ने साफ-सफाई, मार्ग प्रकाश एवं पंडालों, मन्दिरों तक पहुंच मार्ग के सम्बन्ध में एक बैठक का आयोजन किया।
Kanpur News : कानपुर नगर निगम मुख्यालय स्थित समिति कक्ष में आज सोमवार को आने वाले त्यौहार नवरात्र एवं दशहरा को ध्यान में रखते हुए महापौर प्रमिला पांडेय ने साफ-सफाई, मार्ग प्रकाश एवं पंडालों, मन्दिरों तक पहुंच मार्ग के सम्बन्ध में एक बैठक का आयोजन किया।इस दौरान उन्होंने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी त्योहारों में आम जनता को किसी भी तरह की समस्या न हो इसलिए साफ सफाई और मृग प्रकाश सम्बंधी जैसे सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाए।
महापौर ने अधिकारियों संग की बैठक
बता दें कि आगामी त्योहारों को लेकर आज नगर निगम कार्यालय में महापौर द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में महापौर प्रमिला पांडे ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कानपुर नगर में प्रमुख मन्दिर माता तपेश्वरी देवी, बिरहाना रोड मॉ बारा देवी, बारादेवी चौराहा, माता वैष्णो देवी, दामोदर नगर, माता जंगली देवी, किदवई नगर, माता काली मठिया मन्दिर, शास्त्री नगर, माता उजियारी देवी, ख्योरा इत्यादि के अतिरिक्त सभी गली-मोहल्लो में माता के मन्दिर है, जिसमें आस-पास के निवासियों का आवागमन बना रहता है, उनकी भी साफ-सफाई, पहुॅच मार्गो की मरम्मत एवं मार्ग प्रकाश की व्यवस्था कराएं।
10 अक्टूबर तक गड्ढा मुक्त होंगी सड़कें
वही कानपुर शहर मेें जगह-जगह सड़को के गड्ढो की मरम्मत के सम्बन्ध में पूछे जाने पर मुख्य अभियन्ता सिविल सैय्यद फरीद अख्तर जैदी ने मा0 महापौर को अवगत कराया कि नगर निगम की पैच वर्क मशीन के मेन्टेन्स हेतु टेण्डर कराया जा रहा है, साथ ही पूरे शहर के गड्ढे मरम्मत हेतु एक साथ टेण्डर कराकर रूट-चार्ट बनाकर कार्य कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि 10 अक्टूबर तक सभी सड़के गड्ढा मुक्त हो जायेगी।
दुर्गा पूजा को लेकर 5 अक्टूबर तक पूरे होंगे कार्य
पार्को में रामलीला एवं दुर्गा पूजा के सम्बन्ध में पूछे जाने पर सहायक अभियन्ता दिवाकर भास्कर ने अवगत कराया कि कुल 52 पार्को मे दुर्गा पूजा एवं रामलीला होती है, जिनमें 46 पार्को में रंगाई-पुताई एवं अन्य मरम्मत के कार्य दिनांक 05 अक्टूबर तक पूर्ण हो जायेंगे।
मार्ग प्रकाश की समस्या को लेकर जारी हुआ टोल फ्री नंबर
मार्ग प्रकाश की व्यवस्था अत्यन्त खराब होने एवं जनता द्वारा प्रतिदिन शिकायत के सम्बन्ध में नगर आयुक्त सुधीर कुमार के निर्देश के क्रम में प्रभारी मार्ग प्रकाश आर0के0पाल द्वारा अवगत कराया गया कि मार्ग प्रकाश लाईटों के मरम्मत के सम्बन्ध में टोल-फ्री नम्बर जारी किया गया है, जिस पर जनता शिकायत कर सकती है, जो नंबर जारी किए गए है वह इस प्रकार है:-
1. 18001801470
2. 18001805124
ग्रह कर को लेकर बनेगा स्थायी शिविर
गृह कर से सम्बन्धित शिकायतें अत्यधिक आने के सम्बन्ध में महापौर ने आदेश किया कि एक स्थायी शिविर की व्यवस्था करें, जिसमें जो अधिकारी बैठे वह संशोधन सम्बन्धित ही कार्य करें, क्यों कि जनता में बहुत परेशान है।
यह लोग रहे मौजूद
बैठक में नगर आयुक्त सुधीर कुमार, अपर नगर आयुक्त मो. अवेश, अपर नगर आयुक्त जगदीश यादव, मुख्य अभियन्ता सिविल सैय्यद फरीद अख्तर जैदी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 अजय संख्वार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर, अधिशाषी अभियन्ता, जोन-3 नानक चन्द्र, अधिशाषी अभियन्ता, जोन-2 दिवाकर भास्कर, अधिशाषी अभियन्ता,जोन-4 आरके तिवारी इत्यादि उपस्थित रहे।